Azad Engineering Stock Price: आजाद इंजीनियरिंग के निवेशकों के लिए 6 जून का दिन बेहद खराब रहा। भारी बिकवाली के चलते दिन में शेयर ने बीएसई पर लगभग 11 प्रतिशत तक की गिरावट देखी और कीमत 1561 रुपये के लो तक चली गई। बिकवाली की अहम वजह 780 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील है। इस लेन-देन में कंपनी के 48 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 7.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। लेन-देन 1,640 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ।
Azad Engineering क्लीन एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, तेल और गैस, और स्टैंडअलोन पावर सप्लाई (SPS) जैसे उद्योगों के लिए प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाती है। इसका मार्केट कैप घटकर 10500 करोड़ रुपये रह गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 3 महीनों में 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल एक सप्ताह में इसने लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट देखी है।
दिसंबर 2023 में लिस्ट हुई थी Azad Engineering
आजाद इंजीनियरिंग का 740 करोड़ रुपये का आईपीओ दिसंबर 2023 में आया था। शेयर 28 दिसंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। शेयर बीएसई पर अभी तक 2,080 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक गया है, जो 20 जून 2024 को क्रिएट हुआ था। रिकॉर्ड लो 1,128.40 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 60.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इस साल मई में, आजाद इंजीनियरिंग ने ग्लोबल पावर सेक्टर के लिए प्रिसीजन कंपोनेंट्स बनाने और सप्लाई करने के लिए GE स्टीम पावर GmbH की यूनिट GE वर्नोवा पावर के साथ 6 साल का लॉन्ग टर्म सप्लाई एग्रीमेंट किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू लगभग 452.5 करोड़ रुपये है।
RBI CREDIT POLICY : छोटे गोल्ड लोन लेने वालों को RBI की तरफ से मिली बड़ी सौगात, 4% तक भागे मणप्पुरम, IIFL और मुथूट के शेयर
मार्च तिमाही में मुनाफा 66 प्रतिशत बढ़ा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आजाद इंजीनियरिंग का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 130.30 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 95.56 करोड़ रुपये थी। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले से 66 प्रतिशत बढ़कर 24.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 14.93 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com