Housefull 5 Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का अगला धमाका ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है. यह फिल्म न सिर्फ अपनी बड़ी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में है, बल्कि अपने यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से भी लोगों का ध्यान खींच रही है. जी हां, ‘हाउसफुल 5’ हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म है जिसे दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया गया है— ‘हाउसफुल A’ और ‘हाउसफुल B’. यानी अब दर्शक खुद तय करेंगे कि उन्हें कौन-सा क्लाइमैक्स देखना है. इसके अलावा फैंस की नजर इसकी ओपनिंग डे कलेक्शन पर भी टिकी हुई है. ऐसे में इस मामले पर पॉपुलर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का क्या कहना है, आइए बताते हैं.
स्टारकास्ट बनी हाउसफुल की सबसे बड़ी ताकत
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और कुल मिलाकर 20 सितारे नजर आ रहे हैं. इस स्टार-स्टडेड टीम ने देशभर में फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. वहीं, एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
हाउसफुल 5 ओपनिंग डे कलेक्शन
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने News24 को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में ‘हाउसफुल 5’ के डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, “ये बहुत बड़ी फिल्म है. इसलिए पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने की उम्मीद है. अब देखना होगा कि कलेक्शन कहां तक जाता है क्योंकि इसकी बहुत सारी स्पॉट बुकिंग भी हो चुकी है.”
क्या दो क्लाइमैक्स का आइडिया काम करेगा?
फिल्म के दो अलग-अलग एंडिंग्स को लेकर तरण आदर्श ने कहा, ‘यह एक्सपेरिमेंटल आइडिया है, जो भारत में पहली बार देखने को मिलेगा. ये दर्शकों को एक्साइट करेगा या कन्फ्यूज? इसका जवाब रिलीज के बाद ही मिल पाएगा.’
रेड 2 को देगी टक्कर
तरण आदर्श की भविष्यवाणी अगर सच होती है तो हाउसफुल 5 अजय देवगन की ‘रेड 2’ के ओपनिंग कलेक्शन को चकनाचूर कर देगी क्योंकि फिल्म ने 19.25 करोड़ से ओपनिंग ली थी. वहीं, इसी के साथ हाउसफुल 5 जाट (9.5 करोड़) और केसरी चैप्टर 2 (7.75 करोड़) की ओपनिंग को भी आराम से मात दे जाएगी.
फर्स्ट डे के बाद वीकेंड कलेक्शन पर नजरें
अक्षय कुमार हाल ही में ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आए थे. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाघ हत्याकांड पर आधारित थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आई. हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, ऐसे में अब सबकी निगाहें हाउसफुल 5 की कमाई पर टिकी हुई है. क्या दर्शकों को यह मल्टीस्टारर मस्ती पसंद आएगी या हंसी के साथ कमाई में भी हाउसफुल रहेगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़े: Panchayat Season 4: कीजिए वोटिंग-वोटिंग… ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट में बदलाव? पहले देखने के लिए करना होगा ये काम
Read More at www.prabhatkhabar.com