Redmi Pad 2 to Launch on 18 June Specifications Design also revealed

Redmi ने भारत में अपने एंड्रॉयड टैबलेट Redmi Pad 2 के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। तारीख को कंफर्म करने के साथ ही कंपनी ने टैबलेट के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है। फोटो के अनुसार, आगामी टैबलेट ग्लोबल 4G वेरिएंट से काफी मिलता जुलता लग रहा है। भारतीय वर्जन में AI पावर्ड फीचर शामिल होने और स्टाइलस सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। यहां हम आपको Redmi Pad 2 की खासियतों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
 

Redmi Pad 2 भारत होगा लॉन्च

Redmi Pad 2 भारत में 18 जून को लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी ने एक एक्स पोस्ट में की है। प्रमोशनल पोस्टर पर एक टैग से पता चला है कि टैबलेट वाई-फाई के साथ-साथ सेलुलर कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेगा। अभी खुलासा नहीं हुआ है कि यह 4G या 5G सपोर्ट प्रदान करेगा या नहीं।

Amazon और Flipkart पर लाइव हुई Redmi Pad 2 की माइक्रोसाइट से पता चला है कि यह ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ इन ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। टैबलेट के लिए Xiaomi लैंडिंग पेज टैबलेट की स्टाइलस कंपेटिबिलिटी का सुझाव देती है। इसे Google के सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए टीज किया गया है। उम्मीद है कि यह टैबलेट मौजूदा Redmi Pad के मुकाबले में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

Redmi Pad 2 के भारतीय वर्जन का डिजाइन ग्लोबल 4G वेरिएंट जैसा ही है। इसे ब्लू और ग्रे कलर में ड्यूल टोन फिनिश में देखा जा सकता है। इस बीच Redmi Pad 2 के ग्लोबल 4G वेरिएंट में मीडियाटेक हीलियो G100 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है। टैबलेट में 9,000mAh की बैटरी है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 19 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करेगी।

Redmi Pad 2 4G Specifications

Redmi Pad 2 4G ग्लोबल वर्जन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11 इंच की 2.5K डिस्प्ले दी गई है। यह डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर सिस्टम से लैस है। यह टैबलेट में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन ग्रेफाइट ग्रे और मिंट ग्रीन शेड में पेश किया गया है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com