दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा ऐलान, भारत को सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करेगा स्टारलिंक

 

पढ़ें :- Elon Musk को आंख पर किसने मारा? व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खुद बताया- हमलावर का नाम

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Tesla chief Elon Musk) की स्टारलिंक (Starlink )  भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने वाली तीसरी कंपनी है। दूरसंचार संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया कि एलन मस्क (Elon Musk)की स्टारलिंक (Starlink ) जल्द ही भारत में अपनी सेवा शुरू करने वाली है। एयरटेल और रिलायंस जियो के बाद स्टारलिंक (Starlink )  भारत सरकार से लाइसेंस लेने वाली तीसरी सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी होगी। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) ने आज यह जानकारी देते हुए कहा वन वे और रिलायंस जियो को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग से लाइसेंस मिला है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्टारलिंक को तीसरा लाइसेंस दिया जाएगा। इसके बाद कंपनी को स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्टारलिंक (Starlink )  की सैटेलाइट कनेक्टिविटी टेलिकॉम के गुलदस्ते में एक नए फूल की तरह है। सैटेलाइट टेलीकॉम सेवाएं देश में तेजी से संचालित होंगी। मुझे पूरा यकीन है कि भारत में ग्राहकों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पहले केवल फिक्स्ड लाइन थी। आज मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile Connectivity) और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी (Broadband Connectivity) है। ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी (Optical Fiber Connectivity) भी आ गई है। इसके साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी (Satellite Connectivity) भी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ये भी बताया कि इंटरनेट की पहुंच केवल सैटेलाइट संचार सेवाओं के माध्यम से ही बढ़ाई जा सकती है। खासकर दूरदराज के इलाकों में जहां तार बिछाना और टावर लगाना मुश्किल होगा।

Read More at hindi.pardaphash.com