Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी और 47 घायल हो गए। इस घटना के बाद सुरक्षा इंतेजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश जरूर दिए हैं। इस बीच आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा है। साथ ही घायलों की मदद के लिए RCB Cares फंड बनाने की बात कही है।
पढ़ें :- Bengaluru Stampede : ‘महिला ने बिना पोस्टमॉर्टम के बेटे का शव मांगा’, घटना को याद कर डीके शिवकुमार अपने आंसू नहीं रोक पाए और बिलख पड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘कल बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुँचाया है। सम्मान और एकजुटता के संकेत के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के ग्यारह परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए RCB Cares नामक एक कोष भी बनाया जा रहा है। हम जो कुछ भी करते हैं, उसके केंद्र में हमेशा हमारे प्रशंसक रहेंगे। हम दुख में एक साथ हैं।’ इससे पहले कर्नाटक सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।
𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁: 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂
The unfortunate incident in Bengaluru yesterday has caused a lot of anguish and pain to the RCB family. As a mark of respect and a gesture of solidarity, RCB has announced a financial… pic.twitter.com/C50WID1FEI
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 5, 2025
पढ़ें :- BCCI ने बेंगलुरु की घटना से लिया सबक! भविष्य में जीत का जश्न कैसे मनाया जाए, इस पर फैसला लेगा
भगदड़ के बाद आरसीबी ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा था- ‘हम मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बहुत दुखी हैं, जिसमें टीम के आज दोपहर आगमन की प्रत्याशा में पूरे बेंगलुरु में लोगों की भीड़ जुटने की बात कही गई है। सभी की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। आरसीबी दुखद मौत पर शोक व्यक्त करता है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। स्थिति से अवगत होने के तुरंत बाद, हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में संशोधन किया और स्थानीय प्रशासन के मार्गदर्शन और सलाह का पालन किया। हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें।’
Read More at hindi.pardaphash.com