Stock Market Today: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के पहले FIIs ने मूड किया सेट, आज इन ट्रिगर्स पर जरूर रखें नजर

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार (5 जून) को सुस्त संकेत हैं. FIIs ने लगातार 3 दिन बेचने के बाद कल कैश में खरीदारी की थी. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 616 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी तो घरेलू फंड्स की खरीदारी लगातार 12वें दिन जारी रही. आज सुबह GIFT निफ्टी 24740 के पास सपाट था. डाओ फ्यूचर्स सुस्त दिख रहे थे और निक्केई 50 अंक नीचे था. 

इनके अलावा, एक बड़ा ट्रिगर है RBI Policy. कल ब्याज दरों पर RBI का फैसला आएगा. ज़ी बिज़नेस के पोल में 80 परसेंट एक्सपर्ट्स ने 25 बेसिस पॉइंट्स रेट कट की उम्मीद जताई तो 20 परसेंट जानकारों को 50 बेसिस पॉइंट्स कटौती का भरोसा है. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आज से फिर बात शुरू होगी.

कल अमेरिकी बाजारों में कारोबार मिला-जुला रहा. लगातार 4 दिन चढ़ने के बाद डाओ कल 90 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर हुआ बंद तो नैस्डैक 60 अंक चढ़कर लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ. 

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • FIIs की 3 दिन बाद वापसी, DIIs 12 दिनों से खरीदार
  • भारत-अमेरिका में ट्रेड डील पर फिर होगी बात
  • डाओ 91 अंक गिरा, नैस्डैक 61 अंक चढ़ा
  • RBI पॉलिसी पोल: दरों में 0.25% कटौती संभव

अगर कमोडिटी बाजार को देखें तो सोना करीब 25 डॉलर चढ़कर 3400 के पास तो चांदी 34 डॉलर के ऊपर सुस्त दिखी. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए चढ़कर 98,550 पर बंद तो चांदी हल्की बढ़त के साथ एक लाख रुपए के ऊपर कायम है. कच्चा तेल एक परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे कायम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अमेरिका में 2 साल के निचले स्तर पर प्राइवेट सेक्टर की नौकरियां पहुंची. ट्रंप ने पॉवेल से कहा- अब तो घटाओ ब्याज दरें. रूस-यूक्रेन के बीच तनाव और बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. ट्रंप के साथ फोन पर चली एक घंटे लंबी बातचीत में पुतिन ने कहा कि वो पहले यूक्रेन के ड्रोन हमले का जवाब देंगे.

Read More at www.zeebiz.com