Baba Vanga made predictions for year 2025 From third world war to cure for cancer

Baba Vanga Prediction 2025: बाबा वेंगा एक ऐसी महिला जिसे पूरी दुनिया में लोग उनकी डरावनी भविष्यवाणियों के लिए जानते हैं. उनकी अधिकतर भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई है. साल 1911 में बुल्गारिया में जन्मी बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था. बाबा वेंगा ने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी. ऐसे में साल 2025 के लिए बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी लोगों को डरा देगी. 

बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में सोवियत संघ (वर्तमान में रूस)  का टूटना, अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले सहित कई भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुई. बाबा वेंगा ने साल 2025 में तीसरे विश्व युद्ध से लेकर दुनिया के अंत होने की बात की है. आइए जानते हैं साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी क्या है?

तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने साल 2025 में तीसरे विश्व युद्ध की बात कही है. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि तीसरे विश्व युद्ध में दुनिया को काफी नुकसान पहुंचेगा. विश्व युद्ध का सबसे अधिक प्रभाव यूरोप के देशों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने व्लादीमीर पुतिन को लेकर कहा कि पुतिन वैश्विक नेता के रूप में दुनिया के सामने उभरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यूरोप में इस्लाम के वर्चस्व की बात भी कही है.

बाबा वेंगा ने लोगों को सुकून देने वाली भविष्यवाणियां भी की है, उन्होंने साल 2025 में कैंसर के लाइलाज बीमारी से छुटकारा मिलने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कैंसर के खिलाफ वैज्ञानिक को सफलता मिल सकती है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप आने का भी दावा किया है. हालांकि उनकी भविष्यवाणी सच होते भी दिखाई दे रही है. यूरोप में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता तनाव युद्ध की स्थिति ले सकता है. ऐसे में समय आने पर ही पता चलेगा कि बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर भविष्यवाणी सच होती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें- Eye Blinking For Women: महिलाओं की आंख फड़कना देती है शुभ और अशुभ संकेत, जानें इसके बारे में

Read More at www.abplive.com