Yes Bank Shares: CA Basque ने बेच दी अपनी 2.62% हिस्सेदारी, अब यस बैंक के इस काम से रहेगा दूर – yes bank share price may move fast as ca basque investments sells 2 62 percent stake in private lender

Yes Bank Shares: कार्लील ग्रुप की स्पेशल पर्पज वेईकल सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स (CA Basque Investments) ने प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक में अपनी 2.62% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री के बाद अब बैंक मे मॉरीशस में स्थित सीए बास्क की हिस्सेदारी 4.22% रह गई है। हालांकि खास बात ये है कि इस बिक्री के चलते 29 जुलाई, 2022 को बैंक के साथ निवेश समझौते की शर्तों के मुताबिक सीए बास्क के पास बोर्ड में नॉमिनेशन के राइट्स के लिए जरूरी मिनिमम होल्डिंग नहीं रह गई है। समझौते की शर्तों के मुताबिक अब सीए बास्क बैंक के बोर्ड में डायरेक्टर नहीं रख सकता है। इसका आज शेयरों की चाल पर असर दिख सकता है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

यस बैंक के शेयर पिछले साल 8 जुलाई 2024 को 27.41 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से आठ महीने में यह 41.55% फिसलकर 12 मार्च 2025 को 16.02 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com