अब तक Telegram चैनल्स सिर्फ एकतरफा ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म की तरह काम करते थे। लेकिन Telegram के मुताबिक, नए अपडेट के बाद अब यूजर्स सीधे किसी चैनल को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं। ये फीचर उन क्रिएटर्स और पब्लिक ब्रांड्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने ऑडियंस से पर्सनल इंटरैक्शन चाहते हैं। हालांकि, यह चैटिंग तभी संभव होगी जब चैनल एडमिन इस ऑप्शन को ऑन करें, यानी बातचीत का पूरा कंट्रोल चैनल के हाथ में रहेगा।
दूसरा बड़ा फीचर वॉइस मैसेज एडिटिंग से जुड़ा है। अब आप कोई वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद उसमें से शुरू या अंत का हिस्सा ट्रिम कर सकते हैं। पहले यूजर्स को पूरा वॉइस मैसेज हटाकर दोबारा रिकॉर्ड करना पड़ता था, लेकिन अब एक ही टैप में गैरजरूरी हिस्सा हटा सकते हैं, यह खासतौर पर लंबी रिकॉर्डिंग्स में काम आएगा।
तीसरा बड़ा फीचर है हाई-क्वालिटी इमेज शेयरिंग। अब Telegram यूजर्स अपने दोस्तों या ग्रुप में फुल HD क्वालिटी में फोटो भेज सकते हैं, वो भी बिना कॉम्प्रेशन के। इससे पहले तक इमेज क्वालिटी थोड़ी डिटेल खो देती थी, लेकिन अब यह अनुभव काफी बेहतर होने वाला है, खासकर फोटोग्राफर, डिजाइनर या प्रोफेशनल यूजर्स के लिए।
इसके अलावा Telegram ने ग्रुप टॉपिक्स को नया टैब बेस्ड लेआउट दिया है जिससे बड़े ग्रुप्स में बातचीत और भी व्यवस्थित हो सकेगी। अब हर टॉपिक एक सेपरेट टैब में खुलेगा, जिससे मेसेज ढूंढना और जवाब देना आसान हो जाएगा।
Read More at hindi.gadgets360.com