आरसीबी (RCB) की टीम ने आईपीएल के फाइनल में पंजाब को हराकर इतिहास रच दिया है. अहमदाबाद में फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली एंड कंपनी बेंगलुरू पहुंच चुकी है. जहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन इवेंट रखा गया है. आरसीबी अपने लॉकल फैंस के सामने खुशी का इजहार करेगी. लेकिन, उससे पहले कर्नाटक के डिप्टी CM ने किंग कोहली का खास अदाज में स्वागत किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बेंगलुरू पहुंचते ही RCB का हुआ ग्रेंड वेलकम

आरसीबी (RCB) के ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस के बीच खुशी का माहौल है. रजत पाटीदार एंड कंपनी अहमदाबाद से अपने होंम गाउंड चेन्नास्वमी पहुंच चुकी है. इस दौरान एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत करने के लिए हजारों का तादात में फैंस मौजूद रहे. देखा जा सकता है फैंस अपनी चैंपियन टीम से मिल तो नहीं पा रहे हैं. लेकिन, दूर से अपने-अपने अंदाज में बधाई पेश कर रहे हैं.
डिप्टी CM ने विराट कोहली का किया भव्य स्वागत
कर्नाटका सरकार की ओर आरसीबी (RCB) के स्वागत के लिए पूरी इंतजाम किए गए हैं. सरकार खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो गाड़ी में आरसीबी झडा लहराहते हुए एयरपोर्ट पहुंचे हैं. जैसे ही विराट कोहली ने प्लेन से बाहर आए तो उन्होंने फूलों की माला और आरसीबी टीमका झड़ा थमा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान कोहली भी काफी खुश नजर आए.
कर्नाटक सरकार द्वारा किया जाएगा सम्मानित
कर्नाटका विधानसभा के बाहर आरसीबी (RCB) के फैंस की भारी भीड़ लगी है. फैंस टीम के खिलाड़िों की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्लेयर्स को कर्नाटका सरकार के सीएम से मुलाकात करेंगे. इस दौरान खिलाड़ियों को सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. बता दें कि बेंगलूरु में इस समय जश्न का महौल है. जगह-जगह फैंस ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
KARNATAKA DEPUTY CM BEAUTIFUL VIDEO FOR KOHLI & RCB. ❤️
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 4, 2025
Virat Kohli की जीत के बाद खुश हुए केविन पीटरसन, तीन शब्दों में पोस्ट में कह दी 18 साल के सफर की बात
Read More at hindi.cricketaddictor.com