न्यू एज कंपनियों के नतीजे लगे सुधरने, अब दिखेगा इन शेयरों का दम – the results of new age companies are improving now the strength of these companies will be visible

New-Age कंपनियों का ट्रेंड बदलने लगा है। इस स्पेस की लिस्टेड कंपनियां पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इस सेक्टर की 12 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के नतीजे में सालाना आधार पर सुधार देखने को मिला है। कंपनियों के घाटे में कमी या फिर मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। क्विक कॉमर्स कंपनियों की आय बढ़ी है। क्विक कॉमर्स कंपनियों का मुनाफा घटा है या फिर घाटा बढ़ा है। होनासा और नायिका जैसी कंपनियों की आय बढ़ी है। हालांकि ओला और मोबिक्विक ने निवेशकों को निराश किया है।

न्यू एज के टॉपर

नायका (Nykaa), पॉलिसी बाजार ( Policybazaar), डेल्हीवरी (Delhivery), गो डिजिट (Go Digit) और इक्सिगो (Ixigo) न्यू एज कंपनियों के टॉपर हैं।

आय और मुनाफे में उछाल

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पॉलिसी बाजार का मुनाफा 60 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 171 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पॉलिसी बाजार की आय 1,090 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 1,508 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Delhivery को 68 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Delhivery की आय 2,076 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2,192 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में गो डिजिट का मुनाफा 53 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 116 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में गो डिजिट की आय 2,256 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2,595 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Ixigo का मुनाफा 7 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Ixigo की आय 165 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 284 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नजारा टेक का मुनाफा 0.18 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 4.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नजारा टेक की आय 266 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 520 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Experts views : निफ्टी के 24850 से ऊपर जाने पर बुल्स कर सकते हैं जोरदार वापसी, 24500 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नायिका का मुनाफा 9 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 19 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नायिका की आय 1,688 करोड़ रुपए रही थी। जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2,062 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Read More at hindi.moneycontrol.com