housefull 5 an instagram user claimed akshay kumar song laal pari copied dance moves amid housefull 5 collection news

Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ ओपनिंग कलेक्शन लेने के लिए बेताब दिख रही है. 6 जून को फिल्म रिलीज की जाएगी. इससे पहले फिल्म रिलीज हो जान लीजिए कि इस फिल्म के मेकर्स पर डांस मूव्स कॉपी करने के आरोप लगे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इसका सबूत भी दिया है.

फिल्म में हनी सिंह के रैप वाला एक गाना ‘लाल परी’ यूट्यूब पर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 3 मई को रिलीज किया गया था. इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख से लेकर नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडीस डांस करते दिख रहे हैं.

‘हाउसफुल 5’ पर कौन सा डांस मूव कॉपी करने का है आरोप?

इस डांस में एक मूव है जिसमें सिर में हैट में पहनकर सिर हिलाते और मस्ती में एक डांस मूव करते दिख रहे हैं. इस गाने के रिलीज होते ही एक इंंस्टाग्राम यूजर ने आरोप लगाया था कि ये डांस मूव फिल्म में उनके डांस मूव से कॉपी किया गया है और उन्हें इसका क्रेडिट भी नहीं दिया गया है.

संदीप ब्राह्मिन नाम के एक इंस्टा यूजर ने वीडियो जारी कर इसका सबूत भी दिया है. जिसमें वो सच में वही डांस मूव करते नजर आ रहे हैं जो गाने में दिख रहा है. यूजर के इंस्टा फीड पर जाकर देखने में कई ऐसे वीडियोज मिले जिनमें वो अपना वही सिग्नेचर मूव करते नजर आ रहे हैं जो फिल्म के गाने में भी दिख रहा है.

‘लाल परी’ गाने के बारे में

इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है. हनी सिंह के रैप के साथ गाने को सिमर कौर ने गाया है. गाने को अल्फाज के साथ मिलकर हनी सिंह ने लिखा है और म्यूजिक भी हनी सिंह का है.

‘हाउसफुल 5’ के बारे में

‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने बनाया है. तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्में जैकी, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान, डिनो मोरिया और संजय दत्त जैसे दूसरे तमाम बड़े चेहरे भी हैं. बता दें कि 375 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 27 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है.

Read More at www.abplive.com