make rohit sharma the captain again fan requested mumbai indians owner nita ambani watch video

IPL 2025 Viral Video: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन 18 में तीसरे नंबर पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 खिताब जीतने के बाद भी जब टीम ने अपना कप्तान बदला तो इस टीम की खूब आलोचना हुई थी. 2024 में पहली बार हार्दिक की कप्तानी में टीम खेली, जहां उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इस सीजन भी शुरुआत खराब ही हुई थी.

वो तो मुंबई इंडियंस ने अंतिम मैचों में शानदार प्रदर्शन करके टॉप 4 में जगह बना ली, लेकिन यहां क्वालीफ़ायर 2 में वो पंजाब किंग्स से हार गई. इस मैच में हार्दिक पांड्या एंड टीम 204 रनों को डिफेंड नहीं कर पाई जबकि इसी मैदान पर खेले गए फाइनल में पंजाब 191 का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई.

रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, इसमें फैन नीती अंबानी से मांग कर रहा है कि प्लीज रोहित शर्मा को वापस मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बना दो. ये वीडियो आईपीएल 2025 शुरू होने के बाद अप्रैल में वायरल हुआ था.

IPL 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

अपनी कप्तानी में टीम को 5 खिताब दिला चुके रोहित शर्मा इस बार अधिकतर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए ही मैदान में उतरे, वह या तो इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेल रहे थे या इम्पैक्ट प्लेयर की जगह बाहर हो रहे थे. रोहित ने इस सीजन खेले 15 मैचों में 418 रन बनाए, उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए.

रोहित शर्मा 6 बार आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2013 में पहली बार बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया. इससे पहले वह डेक्कन चार्जर्स टीम में शामिल थे, जिसने 2009 में ट्रॉफी जीती थी. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी जीती. रोहित ने आईपीएल में अभी तक खेले 272 मैचों में 7046 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं.

Read More at www.abplive.com