चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़, फोटो-वीडियो आए सामने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और घोषित विक्ट्री परेड में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि भीड़ का दबाव देखते हुए विक्ट्री परेड को रद्द कर दिया गया और RCB का काफिला परेड स्थल तक पहुंचा ही नहीं। इसके कुछ ही देर बाद भीड़ बेकाबू हो गई।

बताया जा रहा है कि परेड रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें भीड़ की भयावहता और अफरा-तफरी साफ दिखाई दे रही है।

—विज्ञापन—

यहां देखें वायरल वीडियो और तस्वीरें

भगदड़ से पहले का वीडियो

Read More at hindi.news24online.com