सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, समझिए कितने रुपए के भाव पर बिक रहा गोल्ड

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज फिर तेजी आई है. MCX पर 281 रुपए की तेजी के साथ 96806 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. यह 50 रुपए की मामूली तेजी के साथ 101266 पर कारोबार कर रही है.

कमोडिटी मार्केट का क्या है हाल?

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया. ग्लोबल मार्केट में सोना एक महीने की ऊंचाई से गिरकर 3,380 डॉलर के पास आ गया है. इसमें करीब 15 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में भी सोना 200 रुपए गिरकर 97,700 के करीब पहुंच गया. वहीं, चांदी में हल्की मजबूती रही और यह 200 रुपए की तेजी के साथ 1 लाख रुपए के ऊपर कायम है. कच्चे तेल की कीमतों में 1.5% की तेजी आई है और यह फिर से 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है.

दिल्ली में क्या चल रहा भाव?

रुपए में गिरावट के कारण मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत 70 रुपए बढ़कर 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपए बढ़कर 98,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई. मंगलवार को चांदी की कीमत 100 रुपए बढ़कर 1,00,200 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई. डॉलर की मजबूती और विदेशी धन की बाजार से निकासी के कारण रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 21 पैसे गिरकर 85.60 (अस्थायी) पर बंद हुआ. इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 25.22 डॉलर प्रति औंस या 0.75 प्रतिशत गिरकर 3,356.41 डॉलर प्रति औंस रह गया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com