Fusarium Graminearum: चीन दुनिया की मार्केट पर राज करना चाहता है, आए दिन उस पर दूसरे देशों की सीमा में दाखिल होने, अपने सीमाक्षेत्र से बाहर नए निर्माण करने और अन्य देशों को आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाने के आरोप लगते आए हैं। अब अमेरिका ने ड्रैगन के नए राज का खुलासा किया है। दरअसल, अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जो एक तरह का फंगस (बीमारी) लेकर अमेरिका में दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों का मकसद अमेरिका को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाना था।
दोनों चीनी नागरिकों की पहचान Yunqing Jian (33) और Zunyong Liu (34) के रूप में हुई है। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने दोनों को ये फंगस स्मगलिंग कर उनके देश में दाखिल होने का आरोपी बनाया है। एफबीआई अधिकारियों के अनुसार ये खतरनाक फंगस है, जिसे “dangerous biological pathogen”. की श्रेणी में रखा गया है। इस वायरस का नाम Fusarium graminearum है।
Two Chinese nationals have been charged with allegedly smuggling into the U.S. a fungus called Fusarium graminearum, “which scientific literature classifies as a potential agroterrorism weapon,” the Justice Department said Tuesday. https://t.co/AwD8BHNSaz
— ABC News (@ABC) June 3, 2025
—विज्ञापन—
क्या होता है Fusarium graminearum और ये कितना खतरनाक?
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम नामक ये फंगस गेहूं, जौ, मक्का और चावल में जानलेवा बीमारी पैदा कर सकता है। ये बड़ी तादाद में फसलों को नष्ट कर सकता है और यदि यह लोगों के पेट में पहुंच जाए तो लोगों में उल्टी, दस्ते और लीवर को बुरी तरह नुकसान पहुंचाकर शख्स की मौत का कारण भी बन सकता है। अमेरिकी जांच एजेंसी के अनुसार Yunqing और Zunyong पर साजिश करने, तस्करी करने और वीजा में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों सहयोग नहीं कर रहे और बार-बार झूठ बोल रहे हैं और अपने बयान बदल रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है
Read More at hindi.news24online.com