jdu mp sanjay kumar jha led all party delegation malaysian leaders support india’s call for global fight against terrorism

India All Party Delegation in Malaysia: भारत के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार (3 जून, 2025) को मलेशिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जोहरी बिन अब्दुल से मुलाकात की और उन्हें आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति के बारे में जानकारी दी.

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मलेशिया के सांसदों से भी सहयोग मांगा. मलेशिया के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ने शांति के प्रति अपने देश की प्रतिबद्धता जताई और आतंकवाद से निपटने में भारत के दृष्टिकोण पर जानकारी देने के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया.

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने एक्स पर किया पोस्ट

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के एक हिस्से के रूप में हमें मलेशिया की संसद के प्रतिनिधि सदन (दीवान राक्यत) के अध्यक्ष वाईबी तन दातो (डॉ.) जोहरी बिन अब्दुल से मिलने का मौका मिला. हमने आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से उनको अवगत कराया.”

उन्होंने कहा, “हमने स्पीकर को पहलगाम हमले के संदर्भ और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैद्धांतिक प्रतिक्रिया के बारे में भी जानकारी दी. स्पीकर ने शांति और सुरक्षा के लिए मलेशिया की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और आतंकवाद से निपटने में भारत के दृष्टिकोण की सराहना की. उन्होंने आपसी समझ और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए भारत और मलेशिया की संसदों के बीच निरंतर जुड़ाव का स्वागत किया.”

अंतरराष्ट्रीय संबंध और ट्रेड पर विशेष संसदीय समिति की हुई बैठक

इस बीच, मलेशियाई सांसद वोंग चेन की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय संबंध और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर विशेष संसदीय समिति के साथ बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले और आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे में जानकारी दी. चर्चा में आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में सहयोग करने के तरीकों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया.

इसके बाद प्रतिनिधियों ने कुआलालंपुर में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (SEARCCT) के महानिदेशक दतिन पादुका नूर अशिकिन मोहम्मद तैयब के नेतृत्व में इसके प्रतिनिधियों के साथ एक उपयोगी बैठक आयोजित की.

प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की भारत की दृढ़ और सैद्धांतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें विशेष रूप से पहलगाम में हाल ही में हुए सीमा पार से आए आतंकवादियों के हमले के संबंध में चर्चा की गई.

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाला डेलीगेशन दौरे के अंतिम चरण में

संजय कुमार झा के अलावा प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल, हेमांग जोशी और प्रदान बरुआ, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सदस्य जॉन बरिटास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और पूर्व राजनयिक मोहन कुमार भी शामिल हैं.

जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया की यात्राएं पूरी करने के बाद प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे के अंतिम चरण में मलेशिया में है, जहां वह ऑपरेशन सिंदूर के महत्व और पाकिस्तान प्रायोजित सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई पर चर्चा कर रहा है.

Read More at www.abplive.com