Virat Kohli: साल 2008 में विराट कोहली ने पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बतौर युवा बल्लेबाज डेब्यू किया था, जिसके बाद आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में विराट की कप्तानी में आईपीएल का फाइनल खेला, लेकिन वह उस खिताब को तीन बार उठाने से चूक गए। 17 साल से खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रहे कोहली को आखिरकार आईपीएल 2025 में उस खिताब को उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जैसे ही बेंगलुरु फाइनल में खिताब की तरफ बढ़ रही थी तभी विराट कोहली (Virat Kohli) बीच मैदान मैच के दौरान रोते हुए दिखाई दिए मानों वह कह रहे हों कि उनका 17 साल का कड़ा इम्तिहान अब समाप्त हो चुका है।
खत्म हुआ Virat Kohli का 17 साल का वनवास

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन बचाने थे, जिसकी जिम्मेदारी कप्तान रजत पाटीदार ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड को दी थी। हेजलवुड ने पारी के आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया था, जिसके बाद बेंगलुरु की जीत लगभग तय हो चुकी है। दो डॉट गेंद होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बीच मैदान ही रोने लगे। एक तरफ हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ विराट कोहली की आंखों से खुशी के आंसू बह रहे थे। दरअसल, यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि कोहली के लिए बीते 17 साल किसी वनवास ने कम नहीं थे।
The tears say it all 🥹
An 1️⃣8️⃣-year wait comes to an end 👏
Updates ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @imVkohli pic.twitter.com/X15Xdmxb0k
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
पत्नी अनुष्का भी हुईं भावुक
न सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) बल्कि मैदान पर उनको सपोर्ट करने पहुंचीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी जीत के बाद भावुक हो गईं। उनके आंखों से भी आंसू खुशी के आंसू बहने लगे तो 17 साल से बेंगलुरु को सपोर्ट कर रहे आरसीबी फैंस भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और मैदान पर ही रो पड़े। बता दें कि आरसीबी ने साल 2009 में पहली बार फाइनल खेला था, लेकिन वह जीत की दहलीज पार नहीं कर सकी तो साल 2011 में उन्हें एक बार फिर खिताब से वंचित रहना पड़ा।
वहीं, कोहली की कप्तानी में साल 2016 में बेंगलुरु एक बार फिर फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में आकिरकार बेंगलुरु को उनका पहला खिताब मिल गया है।
फाइनल के हीरो रहे ये खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में खिताब जीताने के लिए बेंगलुरु के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंद-बल्ले और फील्डिंग से काफी अहम योगदान दिया। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 43 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम पहले बैटिंग करते हुए 190 का आंकड़ा छूने में सफल रही। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने फाइनल में 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन देकर 2 बड़े शिकार किए तो भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लेकर पूरी बाजी पलट दी। जबकि फिल साल्ट का शानदार कैच आरसीबी फैंस को पूरी जिंदगी याद रहने वाला है।
ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS Final: खत्म हुआ विराट कोहली का वनवास, RCB के लिए IPL 2025 बना खास, फाइनल में पंजाब को हराया
Read More at hindi.cricketaddictor.com