Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर उतना खास नहीं रहा, जिसकी उम्मीद आईपीएल की शुरुआत में की जा रही थी। पहले संस्करण की विजेता रही राजस्थान मौजूदा सत्र में 9वें स्थान पर रही थी, जिसका सबसे बड़ा कारण कप्तान संजू सैमसन रहे हैं।
दरअसल, इस पूरे सीजन आरआर के कप्तान संजू सैमसन या तो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलते नजर आए थे तो कभी उन्हें पूरी तरह से ही टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम को अधिकांश मुकाबले रियान पराग की कप्तानी में खेलने पड़े थे, लेकिन वहां भी उन्हें जीत के सूख से वंचित रहना पड़ा है। वहीं, अगर टीम प्रबंधन अगले साल टीम के कप्तान में बड़ा बदलाव करते हैं फिर इस खिलाड़ी को टीम की बागडोर संभालने का मौका मिल सकता है।
जीत को तरसी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद टीम का कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में पूरी टीम एक-एक जीत के लिए तरसती दिखाई दी। पराग की कप्तानी में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही थी, जिसका खामियाजा पूरी टीम को आईपीएल 2025 की खिताबी रेस से बाहर होकर चुकाना पड़ा था। पराग ने इस साल राजस्थान (Rajasthan Royals) के लिए 8 मैचों में कप्तानी संभाली थी, जिसमें से वह सिर्फ दो मैच जीतने में कामयाब रहे थे तो 6 बार राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था।
खिताब को तरसी पिंक आर्मी
आईपीएल 2008 के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) एक भी बार खिताब नहीं जीत पाए हैं। संजू की कप्तानी में पिं क आर्मी ने कुल 67 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 33 में उन्हें जीत और 32 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। राजस्थान रॉयल्स ने साल 2021 में पहली बार संजू सैमसन को कप्तान बनाया था, जिसके बाद उनकी कप्तानी में पिंक आर्मी ने साल 2022 में फाइनल खेला था.
लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, जबकि साल 2024 में आरआर तीसरे पायदान पर रही थी। पांच सीजन में रॉयल्स की बागडोर संभाल चुके संजू एक भी बार टीम को खिताब नहीं जिता सके हैं, जिसके बाद अगले साल नए सीजन में टीम नए कप्तान के अंडर मैदान पर उतर सकती है।
यशस्वी होंगे Rajasthan Royals के नए कप्तान?
टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल 2026 में अपना दूसरा खिताब जितने के लिए कई बड़े बदलाव कर सकती है, जिसमें कप्तान भी शामिल है। दरअसल, संजू की कप्तानी में टीम एक भी खिताब नहीं जीत सकी है, जबकि उनकी फॉर्म और फिटनेस भी चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में अगले साल युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान टीम का नया कप्तान नियुक्त कर सकती है।
दरअसल, आईपीएल 2025 में यशस्वी आरआर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 14 पारियों में 159.71 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से कुल 559 रन बनाए थे। हालांकि, यशस्वी के पास कप्तानी का करने का अनुभव नहीं है, लेकिन भविष्य को देखते हुए राजस्थान पर इस युवा स्टार खिलाड़ी पर दांव लगा सकती है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals के बाहर होने के बाद Vaibhav Suryavanshi को मिल सकता है कि ये बड़ा अवॉर्ड
Read More at hindi.cricketaddictor.com