केडियानॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि निफ्टी 12 मई के बाद से लगातार साइडवेज है। साइवेज मार्केट एक शांत रहने वाले दोस्त की तरह होता है। जब दोस्त चुप्पी साध ले और कुछ न बोले तो हमें भी शांत हो जाना चाहिए और जब तक दोस्त न बोले हमें नहीं बोलना चाहिए। हमें तभी बोलना चाहिए जब दोस्त भी बोलने लगे। ऐसे में निफ्टी में हमें अभी कुछ करने की जरूरत नहीं है। निफ्टी इस समय नो ट्रेड जोन में आकर फंस गया है। अगर निफ्टी 25070 की और जाता है तो फिर इसके लिए 25700 के लिए रास्ते खुल जाएंगे। वहीं, अगर निफ्टी 24500 के नीचे जाता है तभी हमें शॉर्ट सेलिंग करनी चाहिए।
बैंक निफ्टी में भी हमें होशियारी दिखाने की जरूरत नहीं है। चुपचाप साइडवेज बैठ जाएं। 55350 के नीचे जाने पर ही बैंक निफ्टी में शॉर्ट सेलिंग करने की सलाह होगी। इस समय हमें इंडिविजुअल स्टॉक्स का लॉन्ग शॉर्ट पर ही काम करना चाहिए,इंडेक्स से दूर रहना चाहिए।
अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि आईटी में कोफोर्ज को छोड़ कर सभी लार्ज कैप शेयर अच्छे लग रहे हैं। छोटे पीएसयू बैंको में आगे डबल होने की उम्मीद दिख रही है। हालांकि बड़े प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक यहां से 10-12 फीसदी तक गिर सकते हैं। कैपिटल मार्केट शेयरों में सुशील को सीडीएसएल के शेयर अच्छे लग रहे हैं।
ऑटो शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बजाज ऑटो और हीरो मोटो अगले 6 महीनों में डबल हो सकते हैं। फार्मा सेक्टर का स्टॉक तत्व चिंतन भी काफी अच्छा लग रहा है। इस शेयर में यहां से तीन गुना होने की उम्मीद नजर आ रही है। सुशील का मानना है कि अदाणी पोर्ट के शेयर 1000 रुपए के स्तर तक फिसल सकते हैं।
भारत की ओर फिर लौटेंगे FIIs, जानिए और क्या कहती है विदेशी निवेश पर Angel One की रिपोर्ट
सुशील की राय है कि स्टील शेयरों में भारी गिरावट के संकेत मिल रहे है। टाटा स्टील तो टूट कर 2 अंको में भी आ सकता है। यानी इसका चार्ट ऐसा है कि यह एक बार टूट कर 100 रुपए के भी नीचे आ सकता है उसके बाद ये 200 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com