Muzaffarpur Minor Rape Case: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में 9 साल की बच्ची के रेप के बाद पटना के पीएमसीएच में हुई मौत और अस्पताल की लापरवाही को लेकर अब विपक्ष की ओर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. आरजेडी कार्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार (03 जून) को कुढ़नी विधानसभा के आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया गया है.
इस पोस्टर में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पंचायती राज मंत्री सह कुढ़नी विधानसभा के विधायक केदार गुप्ता की तस्वीर लगाई गई है और सरकार को घेरने का प्रयास किया गया है.
आरजेडी नेता सनत कुशवाहा ने लगाया पोस्टर
ये जो पोस्टर लगाया गया है वह आरजेडी नेता सनत कुशवाहा के द्वारा लगाया गया है और इसमें सबसे ऊपर लिखा गया है- ‘बेटियों की अस्मत को लूटा है, तेरे सुशासन का दावा झूठा है’. ‘चुप्पी तोड़ो बलात्कारी और हत्यारी सरकार’, जबाब मांग रहा है. इस तरह के स्लोगन के साथ चुनावी वर्ष में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की गई है.
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
इसके साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा गया, “जिस सिस्टम में एक मासूम बच्ची को देश के सबसे बड़े अस्पताल बनाने का दावा करने वाली सरकार एक बेड ना मुहैया करा सकी, उस सिस्टम को बदल डालो.” नीचे लिखा गया है, “मुजफ्फरपुर से कुढ़नी में हफ्ते भर में तीन-तीन मासूम बेटियों के साथ बीजेपी- जेडीयू के सिस्टम में रहते कैसे हुआ इतना बड़ा जघन्य अपराध?” सबसे नीचे लिखा गया है, “अपराधियों में इतनी हिम्मत कहां से आती है? क्यों नहीं स्वीकारते कि यह सारे सत्ता संरक्षित अपराधी है”.
एक पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और विधानसभा के विधायक सह मंत्री केदार गुप्ता की तस्वीर लगाई गई है तो एक साइड में उस बच्ची का अस्पताल में पड़ा हुआ शव की तस्वीर लगाई गई है.
26 मई को बच्ची के साथ हुआ था दुष्कर्म
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में 26 मई को 9 वर्ष की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. इसके बाद इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रखा गया था लेकिन स्थिति बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में भेजा गया. पीएमसीएच में रेप पीड़िता की मौत हो गई. विपक्ष उस मौत पर अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगा रहा है.
कांग्रेस भी आक्रामक
जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहुंच गए और कांग्रेस पार्टी इस घटना को एक बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गई है. आरजेडी भी इसे मुद्दे को चुकने के प्रयास में नहीं है. कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर बार किया जा रहा है. विरोध मार्च निकालने की भी तैयारी की गई. कुल मिलाकर चुनावी वर्ष में इस मुद्दे को विपक्ष ज्वलंत रखना चाहती है और यही वजह है कि पोस्टर, आंदोलन और बयानों का दौर लगातार जारी है.
Read More at www.abplive.com