WhatsApp new feature Now you can do voice chat even in small groups know how it will work

Whatsapp New Feature: WhatsApp ने ग्रुप वॉइस चैट को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. पहले यह सुविधा केवल बड़े ग्रुप्स तक सीमित थी, लेकिन अब यह छोटे ग्रुप्स के लिए भी उपलब्ध हो गई है. यानी अब अगर आपके ग्रुप में सिर्फ 3-4 लोग भी हैं, तब भी आप वॉइस चैट शुरू कर सकते हैं.

क्या है नया अपडेट?

इस फीचर को WhatsApp “ऑडियो हैंगआउट” कह रहा है. इसका मतलब है कि अब आप छोटे ग्रुप्स में भी बिना कॉल किए, आराम से एक ऑडियो बातचीत शुरू कर सकते हैं—बिलकुल एक छोटे से पर्सनल पॉडकास्ट की तरह.

कैसे करेगा काम?

जब आप ग्रुप वॉइस चैट शुरू करेंगे, तो ग्रुप के बाकी सदस्यों को कॉल की तरह कोई रिंग नहीं आएगी. उन्हें सिर्फ नोटिफिकेशन मिलेगा, और वे जब चाहें जुड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं. यह प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के काम करती है. इस वॉइस चैट को WhatsApp चैट स्क्रीन के नीचे पिन किया जाता है, जिससे आपको कॉल कंट्रोल्स जल्दी मिल जाते हैं. इसके साथ ही जो नए मेंबर्स बाद में ग्रुप में आते हैं, वे भी इस वॉइस चैट को देख और उसमें जुड़ सकते हैं.

कैसे करें शुरू

इस वॉइस चैट को शुरू करने के लिए ग्रुप चैट में नीचे की तरफ जाएं और चैट बॉक्स से ऊपर की ओर स्वाइप करें. कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें, और वॉइस चैट एक्टिवेट हो जाएगी.

WhatsApp ने अब क्यों शुरू किया ये फीचर?

कंपनी ने इसकी कोई खास वजह नहीं बताई है, लेकिन यह जरूर कहा है कि बाकी चैट्स और कॉल्स की तरह वॉइस चैट्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगी. Clubhouse और X Space जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पहले ही इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध थीं, और अब WhatsApp ने भी यूज़र्स को यह अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है. अगर आप भी अपने दोस्तों या टीम के साथ बिना कॉलिंग झंझट के बातचीत करना चाहते हैं तो WhatsApp का यह फीचर आपके लिए काफी काम का हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

YouTuber बनने की सोच रहे हैं? अपने चैनल को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी टिप्स

Read More at www.abplive.com