Meta is ready Instagram new app is coming for iPad users

Instagram इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Meta Platforms अब iPad यूजर्स के लिए खास तौर पर एक नया Instagram ऐप तैयार कर रहा है. अब तक iPad पर Instagram चलाने वालों को एक मोबाइल वर्जन से ही काम चलाना पड़ता था, जो पूरी स्क्रीन पर फिट नहीं होता था. लेकिन अब ये दिक्कत जल्द ही खत्म होने वाली है.

iPad के लिए Instagram का खास वर्जन

Meta कंपनी इस वक्त iPad के लिए Instagram के एक बिल्कुल नए वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. माना जा रहा है कि इसे खास तौर पर Apple की बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइसेज़ के लिए डिज़ाइन किया गया है. अभी तक Instagram का जो ऐप iPad पर चलता है, वो असल में iPhone वर्जन का ज़ूम किया गया रूप है, जिसकी वजह से यूजर एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं होता.

कुछ चुनिंदा लोगों को मिला टेस्टिंग का मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल Meta के कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को इस नए ऐप की टेस्टिंग के लिए एक्सेस दिया गया है. यानी कंपनी इंटरनली इस ऐप का ट्रायल कर रही है, ताकि फाइनल वर्जन से पहले सभी जरूरी सुधार किए जा सकें. हालांकि कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये ऐप इसी साल iPad यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

WhatsApp के बाद अब Instagram की बारी

Meta ने हाल ही में iPad के लिए WhatsApp ऐप लॉन्च किया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बड़ी स्क्रीन पर WhatsApp इस्तेमाल करने का अनुभव लोगों को काफी पसंद आया. अब उसी तरह Instagram भी iPad पर एक बेहतर और फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है.

क्यों जरूरी है नया ऐप?

अब तक iPad यूजर्स को Instagram देखने के लिए उस ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था जो सिर्फ स्मार्टफोन के लिए बना था. इससे कंटेंट स्क्रीन के बीच में सीमित होकर रह जाता था और यूजर को पूरा मज़ा नहीं मिल पाता था. लेकिन नया ऐप इस समस्या को दूर करेगा और iPad की बड़ी स्क्रीन का पूरा फायदा उठाएगा.

क्या मिलेगा खास?

इस नए ऐप में iPad यूजर्स को Instagram के सभी फीचर्स बड़े और साफ इंटरफेस के साथ मिलेंगे. स्टोरीज़, रील्स, मैसेजिंग और ब्राउज़िंग का एक्सपीरियंस अब ज्यादा आसान और विजुअली बेहतर होगा.

Meta Platforms ने ये साफ कर दिया है कि वह अपने यूजर्स को हर प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन अनुभव देना चाहता है. WhatsApp के बाद अब Instagram को भी iPad के लिए खास तौर पर पेश किया जा रहा है. जैसे ही ये ऐप लॉन्च होगा, iPad यूजर्स को Instagram चलाने में एक बिल्कुल नया एक्सपीरियंस मिलेगा.

 

Read More at www.abplive.com