मैच में दिखा क्रिकेट का सबसे कन्फ्यूज़िंग सेलिब्रेशन! दोनों टीमें मना रही थीं जीत का जश्न, VIDEO वायरल

SCO vs NEP: इन दिनों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टूर्नामेंट 2023-27 (ICC Cricket World Cup League Two 2023-27) खेली जा रही है. जिसमें अमेरिका, नीदरलैंड. ओमान, स्कॉटलैंड, कनाड़ा, नामीबिया, यूएई और नेपाल समेत 8 टीमें हिस्सा ले रही है. इस टूर्नामेंट का 75वां मैच स्कॉटलैंड और नेपाल (SCO vs NEP) के बीच खेला गया. इस मैच में दर्शकों को फुल रोमांच, एक्शल और भरपूर ड्रॉमा देखने को मिला.

नेपाल ने इस मैच को आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर 1 विकेट शेष से जीत लिया. लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो क्रिकेके इतिहास में शायद ही ऐसा देखने को मिला हो. जिससे जानने के बाद आप भी खुद विश्वास नहीं कर पाएंगे. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं आखिरकार क्या है पूरा माजरा ?

SCO vs NEP: नेपाल ने मनाया जीत जश्न तो अंपायर ने दे दी वाइड बॉल

SCO vs NEP : नेपाल ने मनाया जीत जश्न तो अंपायर ने दे दी वाइड बॉल
SCO vs NEP : नेपाल ने मनाया जीत जश्न तो अंपायर ने दे दी वाइड बॉल

क्रिकेट क्रिकेट की दुनिया में कई बार ऐसी घटनाए घटिल हो जाती है. जिन पर विश्वास कर पाना मुश्किल होता है. जिसे आप अपनी भाषा में चम्कार भी कहते सकते हैं. क्रिकेट में कुछ भी कल्पना करना मुश्किल हैं. ऐसा ही कुछ स्कॉटलैंड और नेपाल (SCO vs NEP) के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला.

दरअसल हुआ कुछ या था कि नेपाल को 49.5 ओवर्स में जीत के लिए 1 रन चाहिए था और 1 विकेट हाथ में था. वहीं गेंदबाजी स्कॉटलैंड के मार्क वॉट गेंदबाज के हाथों थी. उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी तो बल्लेबाज ने घुमाने का प्रयास किया और गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही होती. बल्लेबाज 1 रन लेने के लिए दौड़ते हैं और जीत का सेलिब्रेशन आदी पित से ही करना शुरू कर देते हैं

लेकिन, मैच में एक टर्निंग पॉइंट देखने को मिलता है. तभी पीछे से कीपर बॉल उठाकर रन आउट कर देता है. हालांकि, बल्लेबाज रन आउट तो हो जाता है. मैदानी अंपायर वाइड बॉल करार देते हैं. जिसकी वजह से नेपाल को जीत के रूप में अतिरक्त रन मिल जाता. फैंस को कन्फ्यूज़िंग करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

SCO vs NEP: नेपाल ने रोमांक मुकाबले में स्कॉटलैंड को चटाई धूल

Nepal

मैच के निर्णय की बात करें तो स्कॉटलैंड और नेपाल (SCO vs NEP) के बीच फैंस को फुल रोमांच देखने को मिला. इस मैच को पैसा वसूल मैच कहा जा सकता है. अंतिम ओवर ये कह पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीत सकती है. लेकिन, आखिरी ओवर में नेपाल ने 1 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया.

बता दें नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया.स्कॉलैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेच के नुकसान पर 296 रन बनाए.वहीं लक्ष्य के जवाब में नेपाल की टीम ने 49.5 ओवर में जीत दर्ज की. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग टूर्नामेंट 2023-27 (ICC Cricket World Cup League Two 2023-27) में नेपाल की ये 3 तीसरी जीत है. जबकि 13 मैचों में 8 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Nepal

सोशल मीडिया पर वीडियो वाययरल

90 चौके- 11 छक्के…, इंडिया-A के बल्लेबाजों ने टेस्ट को बनाया T20! इंग्लैंड की बजाई बैंड

Read More at hindi.cricketaddictor.com