Thug Life Cast Fees: एक्टर कमल हासन और तृषा कृष्णन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को थिएटर्स में दस्तक देगी. तमिल गैंगस्टर एक्शन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 250-300 करोड़ रुपये के बीच है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बीच आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए सितारे कितनी फीस ले रहे हैं.
ठग लाइफ के लिए कमल हासन को मिले कितने करोड़ रुपये?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठग लाइफ के लिए कमल हासन और मणिरत्नम को फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मिलेगा. हालांकि उन्हें इसके लिए अलग से कोई फीस नहीं दी गई है. जबकि तृषा कृष्णन की झोली में 12 करोड़ रुपये आए है. हालांकि एक्ट्रेस को उनकी पिछली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के लिए सिर्फ4 करोड़ की फीस मिली थी. जोजू जॉर्ज को फिल्म के लिए 1 करोड़ मिले हैं. इसके अलावा अभिरामी को 50 लाख रुपये की फीस मिली है. हालांकि इसपर मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.
बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 से होगी ठग लाइफ की टक्कर
ठग लाइफ का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 से होगी. हाउसफुल 5 6 जून को रिलीज हो रही, ठीक ठग लाइफ के रिलीज के एक दिन बाद. साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, फरदीन खान, नरगिस फाखरी जैसे स्टार्स शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 90 दिनों के अंतरराष्ट्रीय क्रूज पर भी की गई है. कहा जा रहा है ये फिल्म भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है. मूवी में 19 एक्टर-एक्ट्रेस ने काम किया हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स
Read More at www.prabhatkhabar.com