Pew Research report Islam will become fastest growing religion in world by 2060 know role of conversion situation in india about hindu

Pew Researh Report On Islam: प्यू रिसर्च सेंटर की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि आने वाले 35 वर्षों में इस्लाम धर्म दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म बन जाएगा. प्यू रिपोर्ट के अनुसार 2060 तक मुस्लिम जनसंख्या का अनुमानित आंकड़ा 3 अरब से अधिक होगा. फिलहाल मौजूदा समय में दुनिया में कुल मुस्लिम आबादी लगभग 2 अरब है. आने वाले समय में मुसलमानों की संख्या में होने वाले इजाफे को लेकर जनसंख्या दर, धर्मांतरण दर और युवा मुस्लिम आबादी को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस्लाम ना केवल जन्म दर के आधार पर बढ़ रहा है, बल्कि इसकी पहचान बनाए रखने की दर भी बहुत अधिक है.

प्यू सर्वेक्षण (13 देशों में) से सामने आया है कि मुस्लिम परिवारों में पले-बढ़े 90% से अधिक लोग आज भी खुद को मुसलमान मानते हैं. केवल अमेरिका में, यह संख्या घटकर लगभग 74% हो जाती है, जो बाकी देशों की तुलना में कम है. ईसाई धर्म, यहूदी धर्म और हिंदू धर्म की तुलना में इस्लाम छोड़ने वालों की संख्या सबसे कम है. इस्लाम छोड़ने वाले अधिकांश लोग अब कोई धर्म नहीं मानते या खुद को ईसाई के रूप में पहचानते हैं. अमेरिका, केन्या, घाना जैसे देशों में ईसाई से इस्लाम में धर्मांतरण सबसे अधिक देखा गया

धर्मांतरण की हकीकत: मीडिया की तुलना में आंकड़े क्या कहते हैं?
धार्मिक ध्रुवीकरण के दौर में धर्मांतरण एक विवादास्पद मुद्दा है, लेकिन प्यू रिपोर्ट स्पष्ट करती है दुनिया के 13 देशों में धर्मांतरण से इस्लाम में वृद्धि 3% से भी कम है.इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देशों में, इस्लाम में धर्म परिवर्तन या छोड़ने की दर 1% से भी कम है. इस्लाम की जनसंख्या वृद्धि में धर्मांतरण का योगदान काफी है. ये इसका प्रमुख कारण है कि इसकी जनसंख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है और ये लगातार बढ़ते ही जा रहा है.

हिंदू धर्म की स्थिति
प्यू रिपोर्ट में हिंदू धर्म को लेकर जानकारी केवल चार देशों से मिली है. ये है भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका है. भारत और बांग्लादेश में हिंदू के रूप में पले-बढ़े लगभग सभी लोग आज भी हिंदू हैं. श्रीलंका में 10 में से 9 हिंदू अपनी पहचान बनाए रखे हैं. अमेरिका में केवल 82% हिंदू धर्म में पले-बढ़े लोग वयस्क होने पर खुद को हिंदू मानते हैं. अमेरिका में 11% हिंदू अब नास्तिक, अज्ञेयवादी या धर्म से असंबद्ध. श्रीलंका में कई पूर्व हिंदू अब ईसाई धर्म में परिवर्तित. भारत और बांग्लादेश में हुए सर्वे के अनुसार यहां धार्मिक स्थिरता सबसे अधिक है. यहां 99% हिंदू और मुसलमान अपने जन्मजात धर्म पर बने हुए हैं. यह धार्मिक संस्कृति की मजबूती, पारिवारिक मूल्यों और धार्मिक समाजिक ढांचे का प्रतीक है. 

Read More at www.abplive.com