Virat Kohli : एक के बाद एक क्रिकेटर्स किसी ना किसी प्रारूप से रिटायरमेंट का फैसला ले रहे हैं. क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों का संन्यास लेने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. साउथ अफ्रीका केे विकेट विकेट बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 33 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है. इससे पहले महीनेभर के अंदर विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में….
हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- “मेरे लिए दुख का दिन है लेकिन…”
1. विराट कोहली

विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में एक शौक की लहर तौड़ घई. कोहली अपने 10 हजार रन पूरे करने के बहुत करीब थे. लेकिन, उन्होंने अपने माइल स्टोन की परवाह ना करते हुए रिटायरमेंट का फैसल ले लिया. अब फैंस सफेद जर्सी में किंग कोहली को कभी खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.
2. रोहित शर्मा
टीम इंडिया विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले हिटमैन ऐसा कटोर फैसला ले सकते हैं. बता दें कि टेस्ट प्रारूप में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में फ्लॉप शो देखने को मिला. जिसकी वजह से उन पर निरंतर दबाब बनता जा रहा था. जिसकी वजह से उन्होंने इस प्रारूप से दूर जाने का फैसला किया. बता दें टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 प्रारूप को भी अलविदा कह चुके हैं.
3. एंजेलो मैथ्यूज
इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान रहे एंजेलो मैथ्यूज का है. जिन्होंने 23 मई को 17 सालों के टेस्ट करियर पर पूर्णविराम लगा दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट को गुडबॉय कह दिया. मैथ्यूज ने टेस्ट करियर में 118 मैच खेले और 444.63 की औसत से 8167 रन बनाए. इनमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान इस प्रारूप में उनके बल्ले से 200 रनसर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी देखने को मिली.
4. ग्लेन मैक्सवेल
वहीं जून के शुरुआती दो दिनों में क्रिकेट जगत की 2 महान हस्तियों ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया. जिसमें एक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल है. जिनकी गिनती दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया. फैंस अब कभी ग्लेन मैक्सवेल को वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. बता दें कि उन्होंने इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिटा के लिए13 सालों के करियर में 149 मैच खेले और 33 की औसत से 3990 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक भी देखने को मिले
5. हेनरिक क्लासेन
2 जून का दिन भी अफ्रीका क्रिकेट टीम कभी नहीं भूल पाएंगी. क्योंकि, धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को संन्यास का ऐलान कर दिया. जबकि साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी. बता दें कि 33 साल हेनरिक क्लासेन जबरदस्त फॉर्म में थे, उन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद 39 गेंदों में 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. लेकिन, उनका अचानक संन्यास लेना फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
Read More at hindi.cricketaddictor.com