Weather LIVE 3 June 2025: भारत के अलग-अलग राज्यों में मानसून की दस्तक हो चुकी है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है। जून की शुरुआत में ही यूपी, बिहार, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। 3 से 4 जून के बीच प्री-मानसूनी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम सिर्फ News24 के साथ…
पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ से कम से कम 34 लोगों की मौत
पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में एक शख्स लकड़ी के पुल पर उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा है।
As floods kill at least 34 in northeast India, a man braves a swollen river on a wooden bridge in #arunachalpradesh#india #flood #landslide #asia #assam #manipur #sikkim #flashflood #rain #climate #weather #viral pic.twitter.com/EG4BTye4Xj
— Earth42morrow (@Earth42morrow) June 2, 2025
Read More at hindi.news24online.com