Japanese manga artist Ryo Tatsuki aka baba vanaga Mysterious predictions about return of Covid-19 in 2030

Japanese Baba Vanga Prediction On Corona: भारत में एक बार फिर कोरोना से पैर पसारना शुरू कर दिया है. इसको लेकर सरकार ने जनता से अपील की है वे सेहत का ध्यान रखें और कई तरह की सावधानियां भी बरते. बता दें कि साल 2019 के अंत और 2020 के शुरुआत में कोरोना ने सबसे पहले दस्तक दी थी. इस महामारी की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, 2025 में कोरोना की वापसी ने एक बार फिर से लोगों के मन में खौफ पैदा कर दिया है. इस बीच सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक नाम फिर से वायरल हो रहा है, जो है रियो तत्सुकी. इन्हें लोग जापानी बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं. उनकी साल 1999 में आई एक किताब The Future As I See It ने दुनिया का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने किताब में जिक्र किया था कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, अप्रैल में चरम पर पहुंचेगा और फिर 10 वर्षों के भीतर दोबारा लौटेगा. ये अधिक घातक और तबाही के साथ लौटेगा.

2025 के मध्य तक आते-आते जब दुनिया कोविड के साथ जीना सीख चुकी थी. हालांकि, इस बीच भारत समेत कई देशों में नए मामलों में अचानक उछाल देखा गया. हालांकि यह उतना भयावह नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और वैज्ञानिकों में फिर से हलचल है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 तक कोविड-19 के कुल 70.4 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 70 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जापानी बाबा वेंगा की कोरोना को लेकर भविष्यवाणी
जापानी बाबा वेंगा की कोरोना की वापसी को लेकर 2020 की भविष्यवाणी से एकदम मेल खाती है. बता दें कि साल 2020 में मार्च-अप्रैल के दौरान भारत और विश्व में कोविड का पहला बड़ा विस्फोट हुआ था. इस दौरान कोरोना अपने चरम पर था और फिर गायब हो गया. हालांकि, कोरोना को लेकर की गई नई भविष्यवाणी ने चिंता की लकीरे खींच दी है, जिसके मुताबिक साल 2030 में कोरोना फिर से लौटकर आएगा और इस बार वायरस न केवल अधिक लोगों को प्रभावित करेगा, बल्कि उससे लड़ने के संसाधन भी अपर्याप्त साबित होंगे.

विज्ञान बनाम भविष्यवाणी 
सरकार और स्वास्थ्य संगठन वायरस की उत्पत्ति, वैरिएंट्स और टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. हालांकि, जनता की एक बड़ी संख्या जापानी बाबा वेंगा तत्सुकी की भविष्यवाणी को गंभीरता से लेने लगी है. सोशल मीडिया पर ‘#2030CovidPrediction’ जैसे ट्रेंड्स वायरल हो रहे हैं. YouTube, Reddit और X (पूर्व में Twitter) पर भविष्यवाणी के विश्लेषण हो रहे हैं.

Read More at www.abplive.com