WhatsApp iPad app launch after 16 years |

मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने आखिरकार iPad यूजर्स के लिए अपना Standalone ऐप लॉन्च कर दिया है. WhatsApp ने iPad ऐप लॉन्च करने में कुल 16 साल लगा दिए. पिछले कई सालों से iPad के लिए WhatsApp के ऐप की बात चल रही थी. हालांकि यह ऐप कभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ. अब जाकर मेटा ने आखिरकार इस लंबे इंतजार को खत्म किया है. अब यूजर्स बिना किसी जुगाड़ के सीधे iPad की बड़ी स्क्रीन पर  WhatsApp का आनंद से सकेंगे.

iPad के लिए  WhatsApp ऐप का फीचर

iPad के लिए  WhatsApp ऐप को खासतौर पर बड़ी स्क्रीन के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स एक साथ 32 लोगो  के साथ वॉयस कॉल कर सकेंगे. साथ ही स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प भी है, जो टीम मीटिंग्स या ग्रुप वीडियो कॉल्स के दौरान काफी उपयोगी साबित होगा. ऐप में  WhatsApp की सिक्योरिटी का सबसे जरूरी पहलू,यानी end-to-end encryption भी उपलब्ध रहेगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी.

iPad के लिए खास iPad-Only फीचर्स

WhatsApp ने iPad की बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखते हुए कई खास फीचर जोड़े हैं :

Stage Manager और Split View जैसे मल्टीटास्किंग फीचर्स जो iPad पर एक साथ कई ऐप्स चलाने में मदद करते हैं.

Slide Over फीचर जिससे WhatsApp को छोटे विंडो में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जबकि बाकी स्क्रीन पर दूसरे काम भी किए जा सकेंगे.

ऐप Apple Pencil और Magic Keyboard के साथ भी कम्पैटिबल है,जिससे यूजर्स को बेहतर टाइपिंग और ड्रॉइंग का अनुभव मिलेगा.

Apple इकोसिस्टम के लिए बड़ा फायदा

iPad के लिए WhatsApp का ऐप आने से Apple यूजर्स को अपने डिवाइस के बीच बेहतरीन सिंकिंग का लाभ मिलेगा. यूजर्स iPhone  पर काम शुरू कर MacBook या iPad पर उसका कंटेट देख और एडिट कर पाएंगे. इससे Apple के इकोसिस्टम में ऐप का बेहतर इंटीग्रेशन होगा.

आगे की उम्मीदें

WhatsApp के iPad पर आने के बाद मेटा के अन्य ऐप्स जैसे Instagram के भी iPad वर्जन आने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे Apple यूजर्स को मेटा के प्लेटफॉर्म पर और भी बेहतर अनुभव मिलने की संभावना है.

iPad के लिए WhatsApp का ऐप अब Apple Store से डाउनलोड किया जा सकता है.यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर आराम से चैटिंग,कॉलिंग,मीडिया शेयरिंग और ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद ले सकते हैं.

Read More at www.abplive.com