Russia Ukraine Peace Meeting : रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को तुर्की के इस्तांबुल में दो सप्ताह के बाद शांति वार्ता के दूसरे दौर के लिए मुलाकात की। यह वार्ता तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में हुई और एक दिन पहले कीव ने मास्को के एयरबेसों को निशाना बनाकर बड़ा ड्रोन हमला किया था। रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता एक घंटे से अधिक चली।
बैठक के बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा कि कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी है, जिसका ध्यान गंभीर रूप से घायलों और युवा लोगों पर केंद्रित होगा। तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने इस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें तुर्की की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लिथुआनिया के विनियस में बोलते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने तुर्की पक्ष के माध्यम से दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया है और हम कैदियों की नई रिहाई की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वार्ता बेनतीजा रही तो नए प्रतिबंध लगे। रूस पर G7 स्तर पर प्रतिबंध जरूरी है।
आपको बता दें कि पिछली बार 6 मई को दोनों देशों के पक्षों की मुलकात हुई थी। दोनों ओर से डेलिगेशन में सैन्य और कूटनीति से जुड़े बड़े अधिकारी भेजे गए हैं, ताकि लड़ाई रोकने का कोई साझा प्लान तैयार हो सके। खबर आ रही है कि इस्तांबुल में हुई बैठक में युद्ध रोकने पर कोई सहमति नहीं बनी।
Read More at hindi.news24online.com