इस अपडेट की खास बात यह है कि यह सिर्फ विजुअल फॉर्मेटिंग तक सीमित नहीं है, Notepad अब Markdown फाइल्स को समझ और प्रोसेस कर सकता है। यानी Markdown सिंटैक्स के साथ काम करने वाले यूजर्स के लिए अब एक अलग ऐप खोलने की जरूरत नहीं रहेगी। आप Markdown फॉर्मेटेड व्यू और रॉ सिंटैक्स मोड के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर पूरा फॉर्मेट क्लियर भी कर सकते हैं।
Microsoft ने इस अपडेट को “Lightweight Formatting” का नाम दिया है, ताकि जो यूजर्स Notepad की सिंपलनेस के साथ काम करते हैं, उन्हें यह भारी न लगे। कंपनी ने यह भी ऑप्शन दिया है कि अगर कोई यूजर इस तरह के फॉर्मेटिंग टूल्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहता, तो उन्हें ऐप सेटिंग्स से पूरी तरह डिसेबल किया जा सकता है।
इससे पहले भी Notepad को कई अपडेट्स मिल चुके हैं। अब इसमें Spellcheck और Autocorrect फीचर एक्टिव हो चुका है, जिससे यूजर्स टाइपिंग के दौरान गलतियों को तुरंत सुधार सकते हैं। साथ ही AI-पावर्ड Copilot टूल्स जैसे Rewrite, Summarize और Make Shorter/Longer जैसे ऑप्शन भी कुछ वर्जन में दिखने लगे हैं, हालांकि ये Microsoft 365 या Copilot Pro सब्सक्रिप्शन से ही एक्टिव होते हैं।
कुछ महीने पहले ही Notepad को मल्टी-टैब सपोर्ट और ऑटो-सेव जैसे जरूरी अपडेट्स मिले थे। अब Markdown और फॉर्मेटिंग टूल्स को शामिल करने के बाद Notepad सिर्फ टेक्स्ट एडिटर नहीं, बल्कि एक पूरा प्रोडक्टिविटी टूल बनता जा रहा है। यह अपडेट फिलहाल Windows 11 के Dev और Canary चैनल्स में जारी किया गया है और जल्द ही स्टेबल वर्जन में आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Read More at hindi.gadgets360.com