Editor’s Take: अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों से संभलकर बंद हुए. डाओ जोंस 365 अंक की रिकवरी के बाद करीब 50 अंक ऊपर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक 270 अंक संभलने के बावजूद 60 अंक नीचे रहा. GIFT निफ्टी 24,850 पर सपाट है. डाओ फ्यूचर्स 120 अंक कमजोर और निक्केई में 550 अंकों की गिरावट देखी गई. चीन के बाजार बंद रहे. यूक्रेन ने रूस के करीब 40 सैन्य विमानों पर ड्रोन से हमला किया. इसके चलते कच्चा तेल 2% बढ़कर 64 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या अब इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा? अनिल सिंघवी ने इससे जुड़े चार सवालों का जवाब दिया है.
आज के बड़े सवाल
1. क्या ग्लोबल मार्केट आज करेंगे परेशान?
2. मजबूत इकोनॉमिक आंकड़ों से भरेगा जोश?
3. FIIs की बिकवाली से ऊपर टिकना होगा मुश्किल?
4. क्या बैंक निफ्टी इस हफ्ते बनाएगा नया Life High?
क्या ग्लोबल मार्केट आज करेंगे परेशान?
– ट्रंप का टैरिफ टेरर फिर लौटा
– स्टील, एल्युमीनियम पर टैरिफ बढ़ाकर 25% से 50% किया
– सेंटिमेंट के लिहाज से थोड़ा निगेटीव असर लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
– सभी को पता है कि ट्रंप डील करने के लिए दबाव बना रहे हैं
– रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ा तनाव
– गोल्ड और कच्चे तेल पर थोड़ा असर
– शायद युद्ध रुकने से पहले का आखिरी संघर्ष है
– बाजार पर कोई खास असर नहीं
मजबूत इकोनॉमिक आंकड़ों से भरेगा जोश?
– चौथी तिमाही के GDP आंकड़ों ने दिया बड़ा पॉजिटिव सरप्राइज
– लगातार दूसरे महीने GST कलेक्शन `2 लाख करोड़ के ऊपर
– बस 6 जून को अब RBI 0.5% दरें घटाने का तोहफा दे दे
FIIs की बिकवाली से ऊपर टिकना होगा मुश्किल?
– शुक्रवार को फिर FIIs ने कैश में `6450 Cr समेत `7750 Cr की नेट-नेट बिकवाली की
– घरेलू फंड्स ने `9096 Cr की दमदार खरीदारी की
– आंकड़ों में लगभग `2500 Cr की ब्लॉक डील्स भी शामिल
– FIIs की बिकवाली ऊपर टिकने नहीं देती
– घरेलू फंड्स की खरीदारी ज्यादा नीचे गिरने नहीं देती
बैंक निफ्टी इस हफ्ते बनाएगा नया Life High?
– बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को दी Life High क्लोजिंग
– तेजी में बैंक निफ्टी रहेगी निफ्टी से आगे
– जब तक 54800 के ऊपर बंद हो रहा है तब तक मजबूती का ट्रेंड
– 56100 के ऊपर बैंक निफ्टी Blue sky zone में
– निफ्टी 24400-25100 की रेंज में फंसा
– बेहतर है रेंज से बाहर निकलने का इंतजार करें
Read More at www.zeebiz.com