Xiaomi ने Mijia Smart Smoke Purifier S20 को चीन में JD.com पर उपलब्ध कराया है। इसकी लॉन्च कीमत 2,599 युआन (करीब 30,700 रुपये) रखी गई है, लेकिन एक लिमिटेड समय के लिए इसे राष्ट्रीय सब्सिडी प्राइस 2,079.2 CNY (करीब 24,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस डार्क ग्रे कलर में आता है, जिसमें सिल्वर ग्लास बैक पैनल दिया गया है।
इस स्मार्ट हुड में 120,000 RPM तक की स्पीड वाला वैरिएबल फ्रीक्वेंसी फैन लगाया गया है, जो पावरफुल सक्शन के साथ लो नॉइज ऑपरेशन देने का दावा करता है। इसकी रीडिजाइन्ड एयर डक्ट सिस्टम 11 क्यूबिक मीटर/मिनट की एयर मूवमेंट कैपेसिटी और 1000Pa तक का मैक्स स्टैटिक प्रेशर सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, डिवाइस का ऑपरेटिंग नॉइज 65dB(A) से ऊपर नहीं जाता, जिससे यह यूज के दौरान काफी शांत रह सकता है।
नए Mijia प्रोडक्ट में ऑयल फिल्टर मैश नहीं है, इसलिए यूजर्स को बार-बार निकालकर सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी के मुताबिक यह यूनिट 90% ऑयल सेपरेशन और 95% तक स्मेल रिडक्शन देती है। इसका वजन 26 किलो है और डायमेंशन 895×427×903mm है।
Mijia S20 स्मार्ट होम इंटीग्रेशन के साथ आता है, यानी यह Mijia App से कंट्रोल हो सकता है, Xiaoai वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है और सीन बेस्ड ऑटोमेशन पर भी काम करता है। इसमें एक खास फीचर है, जो गैस स्टोव ऑन करते ही यह ऑटोमैटिकली स्टार्ट हो जाता है और जब स्मोक क्लियर हो जाए तो खुद-ब-खुद बंद भी हो जाता है। साथ ही इसमें हैंड जेस्चर से ऑपरेट करने की सुविधा भी मिलती है।
Read More at hindi.gadgets360.com