Poland’s Presidential Election: पोलैंड के राष्ट्रपति चुनाव में कंजर्वेटिव नेता करोल नवरोकी ने बहुत ही कड़ी लड़ाई के बाद जीत हासिल की है. अंतिम मतगणना के अनुसार नवरोकी को 50.89% वोट मिले, जबकि उनके मुख्य मुकाबले वाले और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोव्स्की को 49.11% वोट मिले.
पहले दौर से लेकर सोमवार रात तक चले इस कड़े मुकाबले के दौरान देश में तनाव का माहौल बना रहा. इससे नाटो और यूरोपीय संघ के पूर्वी हिस्सों में पोलैंड के अंदर गहरे मतभेद सामने आए. रविवार शाम को जारी शुरुआती एग्जिट पोल में बताया गया था कि ट्रजास्कोवस्की आगे हैं, लेकिन कुछ घंटे बाद अपडेट सर्वेक्षणों में स्थिति बदल गई और नवरोकी जीत गए.
Read More at www.abplive.com