Jyeshth fourth Bada mangal 2025 do these upay to get grace of hanuman ji

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) के नाम से जाना जाता है. बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हुई है जोकि 10 जून को समाप्त होगी. इस बीच 5 मंगलवार पड़ेंगे जिसमें चौथा बड़ा मंगल 3 जून 2025 को है.

मंगलवार का दिन वैसे तो हनुमान जी की पूजा- व्रत के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस दिन हनुमानजी के भक्त पूजा-आराधना करते हैं. साथ ही इस शुभ अवसर पर कुछ विशेष उपाय कर हनुमान जी को प्रसन्न भी किया जा सकता है. इसलिए जान लें वो कौन से काम है जिससे बजरंगबली होते हैं प्रसन्न.

3 जून 2025 का पंचांग (3 June 2025 Panchang)

3 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और मंगलवार रहेगी. इसी दिन चौथा बुढ़वा मंगल भी पड़ रहा है. पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि की शुरुआत 2 जून रात 8:35 से ही हो जाएगी, जिसका समापन 3 जून रात 9:56 पर होगा. 3 जून को मंगलवार का दिन रहेगा और इसी दिन बड़ा मंगल की पूजा-आराधना की जाएगी. साथ ही इसी दिन धूमावती जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी का भी पर्व मनाया जाएगा.

बड़ा मंगल पर इन कामों से करें बजरंगबली को प्रसन्न (Bada Mangal 2025 Upay)

  • बड़ा मंगल पर हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इस उपाय से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. साथ ही बजरगंबली को पान का बीड़ा अर्पित करने से करियर-कारोबार से जुड़ी परेशानियां भी दूर होती हैं.
  • मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ (Sunderkand Path) करना बहुत शुभ होता है. ऐसे में बड़ा मंगल के शुभ अवसर पर व्रत रखें और सुंदरकांड का पाठ जरूर करें.
  • बड़ा मंगलवार पर घी और गुड़ का दान करना अत्यंत फलदायी होता है. इन चीजों के दान से करियर में मनचाही सफलता मिलती है और कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं
  • रामभक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बड़ा मंगल पर किसी रामदरबार वाले मंदिर में जाकर 108 बार राम नाम का जप करें. इससे भी बजरंगबली प्रसन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी वो 5 नियम, जिस कारण इस व्रत को माना जाता है सबसे कठिन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com