Whom did Hardik Pandya hold responsible for Mumbai Indians’ defeat, said then the result would have been different | हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार, कहा

IPL 2025: आईपीएल 2025 का खिताब जीतने का सपना मुंबई इंडियंस का टूट चुका है. पंजाब किंग्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में उसे शिकस्त देकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. 204 रन बनाकर भी मुंबई यह मुकाबला हार गई जिससे कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद नाखुश हैं. आइए जानते हैं उन्होंने मैच के बाद क्या कुछ कहा

क्या कहा हार्दिक पांड्या ने
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस हार के लिए किसी खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया. उन्होंने खुद हार की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि अगर मैंने अपने खिलाड़ियों को थोड़ा बेहतर तरीके से मैनेज किया होता तो नतीजा अलग होगा.

उन्होंने आगे श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, ” उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की, शॉट खेले वो बेहतरीन था. हमने एक अच्छा स्कोर बनाया लेकिन गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाए. अगर हमने लेंथ पर गेंदबाजी की होती या सही समय पर सही गेंदबाज का इस्तेमाल किया होता तो रिजल्ट थोड़ा अलग हो सकता था.

क्या हुआ मैच में

क्लालिफाइर 2 का पंजाब और मुंबई के बीच मैच शुरू से ही रोमांचक रहा. बारिश की खलल के कारण दोनों टीमों और फैंस की सांसे अटकी रहीं. हालांकि अंत में पंजाब किंग्स ने बाजी मार ली. इस मैच में पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 6 विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था. यह एक विशाल स्कोर था लेकिन पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.कप्तान श्रेयस अय्यर की धुंआधार 87 रन की नाबाद पारी ने 19वें ओवर में पंजाब को जीत तक पहुंचाया. 

गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

205 रनों के विशाल स्कोर को लेकर हार्दिक को विश्वास था कि मुंबई के गेंदबाज इसे डिफेंड कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.  स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर और रीस टॉप्ली तीनों बुरी तरह फेल रहे. इनमें से किसी को विकेट नहीं मिली. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More at www.abplive.com