जून सीरीज के पहले दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,500 करोड़ और कुल 7,775 करोड़ की बिकवाली की. वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने लगातार 9वें दिन 9,100 करोड़ रुपये की खरीदारी की. Apollo Hospitals के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे. Inox Wind का प्रदर्शन अच्छा रहा, जबकि Titagarh के नतीजे कमजोर रहे. Vodafone Idea ने 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी. ऑटो सेक्टर में M&M, Hero और Eicher की बिक्री अनुमान से बेहतर रही, जबकि Tata Motors की बिक्री कमजोर रही. ट्रैक्टर बिक्री ज्यादातर कंपनियों में कमजोर रही.
सरकार ने खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 20% से घटाकर 10% कर दी है. इससे FMCG कंपनियों को राहत मिलेगी और आम जनता के लिए खाद्य तेल सस्ता हो सकता है. Aegis Vopak और Leela Hotels की आज लिस्टिंग होगी.
इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर
OMCs /Interglobe Aviation
एयरलाइंस के लिए राहत वाली ख़बर
OMCs ने ATF कीमतों में कटौती की
ATF कीमतों में ₹2414.25/KL की कटौती
पिछले महीने भी ₹3954.38/KL की कमी की गई थी
लगातार तीसरे महीने ATF के भाव में गिरावट
+++++
OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹24 की कटौती
नई दर 1st June से लागू
हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया
InterGlobe Aviation (एडेलवाइस)
इंडिया एविएशन रेगुलेटर से इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस लीज को 3 महीने के लिए बढ़ाया
इंडिगो तुर्किश एयरलाइन से वर्तमान में DAMP लीज के तहत 2 B777-300ER एयरक्रॉफ्ट ऑपरेट कर रही है
इंडिगो ने टर्किश एयरलाइंस से DAMP लीज के लिए आगे भी 6 महीने के लिए करार बढ़ाने का अनुरोध किया-DGCA
टर्किश एयरलाइंस ने आगे के लिए नहीं सहमत हुई-DGCA
इंडिगो से प्राप्त इस वचन पर आधारित अनुमोदन कि वे विस्तार अवधि के भीतर टर्किश एयरलाइंस के साथ डैम्प लीज़ समाप्त कर देंगे
इंडिगो से लिए गए इस वचन के आधार पर अनुमोदन कि वे टर्किश एयरलाइंस के साथ डैम्प लीज़ के लिए आगे कोई विस्तार नहीं मांगेंगे
Indigo, Delta Air, Air France और Virgin Atlantic के बीच करार
करार के तहत इंडिया, यूरोप, नार्थ अमेरिका को कनेक्ट किया जाएगा
Indigo ने अपनी widebody aircraft का आर्डर डबल किया
Company ने 30 अतिरिक्त Airbus A350-900 एयरक्राफ्ट के आर्डर दिया
April 2024 में 30 ऐसे एयरक्राफ्ट का आर्डर कंपनी ने दिया था
MOIL
सारे maganese ore प्रोडक्ट के भाव घटाएगी कंपनी
सारे manganene प्रोडक्ट (more than or less than 44% manganene content) के भाव 5% से घटाए जाएंगे
1 जून से नए भाव लागू
Olectra Greentech
Telagana State Road Transport Corp (TCRTC) से मिला हुआ आर्डर reduce किया गया
मार्च 2023 में 500 intracity bus और 50 intercity bus का प्रोक्योरमेंट और मेन्टेन्स का आर्डर मिला था
TSRTC ने 50 intercity bus का आर्डर घटाके 10 intercity bus किया
कंपनी 10 intercity bus का डिलीवरी May 2023 में करचुकी हैं
पर्याप्त ऑर्डरबुक होने के कारन से यह आर्डर रिडक्शन का कोई असर नहीं
+++++
From Reports
Maharashtra reinstates Olectra Electric-bus order under new delivery schedule
Olectra Greentech officials met Maharashtra Transport Minister on Friday, 30 May 2025
Olectra proposed new delivery schedule-620 buses in 2025, 2,100 in 2026, rest in 2027
Maharashtra had previously decided to terminate the order for 5,150 e-buses due to delays
Dr Reddy
भारत में Ozempic जैसे दवा Semaglutide नहीं बेचेगी Dr. Reddy’s
Semaglutide Novo Nordisk का वेइट लॉस ड्रग, Wegovy का एक एक्टिव इंग्रेडिएंट है
यूरोप की फ़रमा कंपनी Novo Nordisk के साथ patent infringement की लड़ाई में दिल्ली हाई कूट का Dr. Reddy’s को आदेश
NIBE Ltd –
कंपनी ने ARDE, पुणे DRDO और रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से लाइसेंस करार
पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर और पिनाका बैटरी कमांड पोस्ट के मैन्युफैक्चर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए करार
ARDE: Armament Research & Development Establishment
DRDO: Defence Research & Development Organisation
Adani Energy Solutions Ltd
कंपनी को महाराष्ट्र में 1,660 Cr का ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट मिला
प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के रायगढ़ क्षेत्र से ग्रीन पावर प्राप्त करेगी
कंपनी की ट्रांसमिशन ऑर्डरबुक अब 61,600 Cr पर पहुंची
प्रोजेक्ट के दायरे में 3,000 Mega Volt-Amperes (MVA) क्षमता के सबस्टेशनों की स्थापना शामिल
प्रोजेक्ट जनवरी 2028 तक शुरू करेगी
IRCON International
ईस्ट सेंट्रल रेलवे से कंट्रक्शन वर्क के लिए 1068 Cr का ऑर्डर मिला
4 सालों के अंदर प्रोजेक्ट ख़तम करना पड़ेगा
Solar Industries
कंपनी को Coal India से 402cr का आर्डर मिला
अगले २ सालों केलिए cartridge explosives सप्लाई करने का आर्डर
Afcons Infrastructure
कंपनी को WATER सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए 463.50 Cr का LOA मिला
Office Of Additional Chief Engineer P.H.E.D, उदयपुर से 353 गांवों को वाटर सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
20 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा करेगी
Godrej Properties
पुणे में 14 एकड़ जमीन खरीदी
प्रोजेक्ट से करीब 4,200 Cr की आय का अनुमान
37 Lk वर्ग फुट जमीन विकसित किए जाएंगे
JBM Auto
कंपनी की सब्सिडियरी JBM Green Energy System पर अपडेट
कंपनी की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम केलिए ऑर्डरबुक अभी 3 GWh पर
हाल ही में मिले हुए SJVN से 1GWh BESS के आर्डर के बाद, ऑर्डरबुक में अच्छी तेजी
Oil India
कंपनी ने पानीपत में भारत की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को फाइनलाइज किया
पानीपत रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में 10,000 टन प्रति वर्ष ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन यूनिट सेटअप करेगी कंपनी
Ashok Leyland
पतंजलि परिवहन से 250 ट्रकों की डिलीवरी का ऑर्डर मिला
30 मई को 1916 haulage ट्रकों में पहली 25 ट्रकों की डिलीवरी भी शुरू की गयी
Chennai Petro
बोर्ड बैठक में Indian Oil ने Lube Oil Base Stock प्रोडक्शन में निवेश करने को मंजूरी दी
निवेश की कुल वैल्यू 1620cr
Coal India
सब्सिडियरी Bharat Coking Coal ने सेबी,
NSE-BSE के पास IPO के लिए अर्जी दी (DRHP)
प्रस्तावित IPO में कोल इंडिया द्वारा 46.57 Cr शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव
Cipla Ltd
USFDA ने बोम्मसंद्रा, बेंगलुरु में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में ‘cGMP जांच की
26-30 मई 2025 के बीच USFDA की जांच
फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्तियां जारी
‘cGMP: current Good Manufacturing Practices
SMS Pharma
USFDA से API हैदराबाद मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR मिला
USFDA ने 17-21 मार्च के बीच जांच की
फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्तियां जारी
EIR: Establishment Inspection Report
Alembic Pharma
कंपनी के API -1 और API-2 फैसिलिटी में USFDA की unannounced जांच हुयी
26 मई से 31 मई के बीच हुयी थी जांच
USFDA ने Form 483 के साथ 4 observation जारी किये हैं
RailTel Corporation
रेवेन्यू शेयरिंग बेसिस पर नोएडा में 10MW डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए
Techno Electric & Engineering को कॉन्ट्रैक्ट दिया, Letter of Intent जारी किया
कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 30 सालों का हैं
आर्डर की कुल वैल्यू अभी स्थिर नहीं हैं
++++
कंपनी को Mahanadi CoalFields Ltd से 10.58cr का आर्डर मिला
CCTV चलाने केलिए इंटरनेट लीज्ड लाइन्स बनाके देगी कंपनी
Lemon Tree Hotels
गुजरात के सोमनाथ में 70 कमरों के होटल के लिए लाइसेंस करार
हरियाणा के अंबाला में 44 कमरों के होटल के लिए लाइसेंस करार
कंपनी के पास गुजरात में 9 प्रॉपर्टीज और हरयाणा में 12 प्रॉपर्टीज हैं
गुजरात में 16 अतिरिक्त प्रॉपर्टीज पाइपलाइन में हैं
Adani Energy
बोर्ड बैठक में फण्ड जुटाने को मिली मंजूरी
QIP या कोई और मोड्स से 4300cr तक जुटाए जाएंगे
Max India (Rights Issue Update)
कंपनी ने राइट्स इश्यू सफलतापूर्वक पूरा किया
1.45 गुना ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ 124.23 Cr जुटाए गए
150/शेयर के भाव पर 82.82 Lk शेयर जारी किए गए
Ugro Capital Ltd
राइट्स इश्यू के जरिए 400 Cr जुटाएगी
162/शेयर के भाव पर 2.465 Cr शेयर जारी करेगी
रिकॉर्ड डेट 5 जून तय की
राइट्स एंटाइटेलमेंट रेश्यो 189 पर 50 शेयर तय
13-20 जून के बीच खुला रहेगा इश्यू
Dalmia Bharat Ltd
सिक्योरिटी के जरिए 4000 Cr जुटाने को बोर्ड मंजूरी
Canara Bank
20 जून को बोर्ड बैठक में FY 2025-26 के लिए Capital Raising Plan पर विचार
FISCAL DEFICIT
अप्रैल में वित्तीय घाटा 1.86 Lk Cr (YoY)
वित्तीय घाटा 2.10 Lk Cr से घटकर 1.86 Lk Cr
एक्सपेंडिचर 4.23 Lk Cr से बढ़कर 4.65 Lk Cr
कुल आमदनी 2.13 Lk Cr से बढ़कर 2.79 Lk Cr
अप्रैल में कैपेक्स 99,200 Cr से बढ़कर 1.60 Lk Cr
नॉन टैक्स रेवेन्यू 27,300 Cr से बढ़कर 67,200 Cr
ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू 2.55 Lk Cr से बढ़कर 2.71 Lk Cr
FY25 में वित्तीय घाटा 15.77 Lk Cr रहा
संशोधित लक्ष्य 15.69 Lk Cr के मुकाबले 15.77 Lk Cr
GDP DATA
सरकार ने GDP के आंकड़े जारी किए
FY25 में रियल GDP ग्रोथ 6.5% रही
FY25 में GVA ग्रोथ 8.6% से घटकर 6.4% (YoY)
FY25 नॉमिनल GDP ग्रोथ 12% से घटकर 9.8% (YoY)
Q4, FY25: GDP ग्रोथ 7.4% (6.7% का अनुमान)
Q4 GDP ग्रोथ (REVISED) 6.4% से बढ़कर 7.4% (QoQ)
Q4 में GDP ग्रोथ 8.4% से घटकर 7.4% (YoY)
Q4 में GVA ग्रोथ 6.5% से बढ़कर 6.8% (QoQ)
Q4 में GVA ग्रोथ 7.3% से घटकर 6.8% (YoY)
Q4 फार्म सेक्टर ग्रोथ 0.9% से बढ़कर 5.4% (YoY)
Q4 माइनिंग ग्रोथ 0.8% से बढ़कर 2.5% (YoY)
Q4 मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 11.3% से घटकर 4.8% (YoY)
Q4 कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ 8.7% से बढ़कर 10.8% (YoY)
Q4 सर्विस सेक्टर ग्रोथ 7.8% से घटकर 7.3% (YoY)
Q4 प्राइवेट कंजम्पशन ग्रोथ 6.2% से घटकर 6% (YoY)
Q4 ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन ग्रोथ 6% से बढ़कर 9.4%
Q4 गवर्मेंट कंजम्पशन एक्सपेंडिचर ग्रोथ 6.6% से घटकर -1.8%
Q4 इंडस्ट्रियल ग्रोथ 9.5% से घटकर 6.5% (YoY)
Q4 ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, टेलीकॉम ग्रोथ 6% (YoY)
Q4 फाइनेंस, रियल एस्टेट सेक्टर ग्रोथ 7.8% (YoY)
Q4 पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डिफेंस ग्रोथ 8.7% (YoY)
MAY GST DATA
मई में कुल GST कलेक्शन 2.01 Lk Cr
GST कलेक्शन 16.4% बढ़कर 2.01 Lk Cr (YoY)
मई में सेंट्रल GST कलेक्शन 35,400 Cr
मई में स्टेट GST कलेक्शन 43,900 Cr
मई में इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन 1.09 Lk Cr
मई में GST सेस कलेक्शन 12,900 Cr
Bulk Block Deals
Eternal Ltd
Buyer
Public shareholder
Public shareholder BNP Paribas Financial Markets bought 6.22 cr shares (0.65%) at price 238/share
Deal Size: 1484.2cr
Nykaa
Seller
Public shareholder BNP Paribas Financial Markets sold 2.47cr shares (0.86%) at price 203/share
Deal Size: 501.5cr
Coromandel International
Seller
Public shareholder BNP Paribas Financial Markets sold 23 lakh shares (0.78%) at price 2287/share
Deal Size: 528cr
Indigo Paints
Buyer
Public shareholder Kotak Mahindra Mutual Fund bought 15.13 lakh shares (3.18%) at price 1046.45/share
Buy Size: 158cr
Seller
Public shareholder Peak XV Partners Investment sold 1515.13 lakh shares (3.18%) at price 1046.45/share
Stake reduced from 3.2% to 0.002%.
Sell Size: 158cr
Indian Energy Exchange
Seller
Public shareholder Dalmia Cement (Bharat) Ltd sold 51 lakh shares (0.57%) at price 200.71
Deal Size: 102.51cr
Orchid Pharma
Buyer
Public shareholder UTI Mutual Fund bought 3.66 lakh shares (0.72%) at price 615/share
Deal Size: 22.5cr
Krishca Strapping Ltd
Buyer
SR Foundation bought 1.5 lakh shares (1.06%) at price 230.6/share
Deal Size: 3.4cr
Seller
S Gupta Family Investment Pvt Ltd sold 6 lakh shares (4.23%) at price 230/share
Deal Size: 13.8cr
Read More at www.zeebiz.com