Forget Instagram WhatsApp Status has amazing features never seen such an update before

Whatsapp New Features: WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर को और ज्यादा दिलचस्प और इंटरैक्टिव बनाने के लिए कुछ नए बदलाव किए हैं. इनमें से ज़्यादातर फीचर्स पहले से ही Instagram पर मौजूद हैं, जैसे Add Yours स्टिकर या इमेज लेआउट वाला विकल्प. Meta ने अपने ब्लॉग में लिखा, “चाहे आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी के पल शेयर कर रहे हों या कोई खास मौका, हम चाहते हैं कि ये नए फीचर्स आपको अपने करीबियों के साथ बेहतर जुड़ाव का मौका दें.”

WhatsApp में आए ये नए फीचर्स

इमेज लेआउट

अब WhatsApp यूज़र्स एक साथ 6 तक तस्वीरों को कोलाज के रूप में स्टेटस पर लगा सकते हैं. इसके लिए एक नया एडिटिंग टूल भी जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स तस्वीरों को अपने मनचाहे ढंग से सजा सकते हैं.

म्यूज़िक स्टेटस

Instagram की तरह अब WhatsApp पर भी म्यूज़िक जोड़ने की सुविधा मिल रही है. आप किसी गाने को चुनकर उसे अपने मूड के साथ जोड़ सकते हैं और उस पर एक म्यूज़िक स्टिकर लगाकर स्टेटस में शेयर कर सकते हैं.

फोटो स्टिकर

यूज़र्स अब अपनी फोटोज़ को स्टिकर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन फोटो स्टिकर्स को मनचाहे आकार और स्टाइल में एडिट कर स्टेटस में लगाया जा सकता है.

Add Yours स्टिकर

Instagram पर जो Add Yours स्टिकर होता है, वही अब WhatsApp पर भी आ रहा है. इसमें कोई भी एक सवाल या टॉपिक पोस्ट कर सकता है और बाकी लोग उसका जवाब देकर बातचीत का हिस्सा बन सकते हैं. इससे WhatsApp स्टेटस पहले से ज्यादा सोशल और ओपन हो जाएगा.

Meta ने जानकारी दी है कि ये सभी नए फीचर्स जल्द ही चरणबद्ध तरीके से सभी यूज़र्स को मिलने शुरू हो जाएंगे. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपका WhatsApp ऐप लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेटेड हो, ताकि ये नए फ़ीचर्स सबसे पहले आपको मिलें.

यह भी पढ़ें:

चीन का वो वेपन तकनीक जिससे पड़ोसी देशों में चंद सेकंड में मचा सकता है तबाही, क्या भारत को है खतरा

Read More at www.abplive.com