Now you don’t have to work hard Email summary will be displayed automatically in Gmail Google Gemini will make work easier

29 मई को हुई ताज़ा घोषणा के मुताबिक, अब Gemini यह खुद तय करेगा कि कब किसी मेल का सारांश दिखाना फायदेमंद होगा. जैसे ही कोई थ्रेड लंबा होगा या उसमें ढेर सारे जवाब होंगे, Gmail उस मेल के कंटेंट के ऊपर ही छोटा सा सारांश दिखा देगा.

29 मई को हुई ताज़ा घोषणा के मुताबिक, अब Gemini यह खुद तय करेगा कि कब किसी मेल का सारांश दिखाना फायदेमंद होगा. जैसे ही कोई थ्रेड लंबा होगा या उसमें ढेर सारे जवाब होंगे, Gmail उस मेल के कंटेंट के ऊपर ही छोटा सा सारांश दिखा देगा.

हालांकि, अगर किसी मेल में ऑटोमैटिक सारांश नहीं दिखता तो यूजर अब भी

हालांकि, अगर किसी मेल में ऑटोमैटिक सारांश नहीं दिखता तो यूजर अब भी “Summarize this email” बटन या Gemini साइडबार के ज़रिए मेल का सारांश देख सकते हैं.

फिलहाल यह सुविधा केवल Android और iOS पर मौजूद Gmail ऐप में दी जा रही है और अभी केवल English भाषा को सपोर्ट करती है. यह फीचर Google Workspace यूजर्स, Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स, और Gemini Education व Education Premium प्लान लेने वालों को ही मिलेगा.

फिलहाल यह सुविधा केवल Android और iOS पर मौजूद Gmail ऐप में दी जा रही है और अभी केवल English भाषा को सपोर्ट करती है. यह फीचर Google Workspace यूजर्स, Google One AI Premium सब्सक्राइबर्स, और Gemini Education व Education Premium प्लान लेने वालों को ही मिलेगा.

इसका रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को यह बदलाव एक साथ नहीं दिखेगा.

इसका रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है, इसलिए सभी यूजर्स को यह बदलाव एक साथ नहीं दिखेगा.

यह अपडेट उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जो मोबाइल पर ईमेल पढ़ते हैं और जल्दी-से-जल्दी जानकारी लेना चाहते हैं.

यह अपडेट उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जो मोबाइल पर ईमेल पढ़ते हैं और जल्दी-से-जल्दी जानकारी लेना चाहते हैं.

Published at : 01 Jun 2025 03:28 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com