सिर्फ LIC ही नहीं… इन 4 कंपनियों में पैसा लगाने वालों की बदल गई किस्मत, निवेशकों को हुई 1 लाख करोड़ की कमाई Share Bazar Market Cap: पिछले सप्ताह सेंसेक्स गिरा, लेकिन एलआईसी, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में भारी इजाफा हुआ. जानिए किस कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया, किसे लगा झटका, और टॉप 10 कंपनियों की नई रैंकिंग क्या रही? एप में देखें

Share Bazar Market Cap: बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में हल्की सुस्ती देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार के मार्केट कैप में जोरदार बढ़ोतरी हुई. इस दौरान इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1,01,369.5 करोड़ रुपए बढ़ा. सबसे बड़ा फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को हुआ, जिसने अन्य सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की. हालांकि पूरे सप्ताह बाजार पर दबाव बना रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 270.07 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. लेकिन चुनिंदा दिग्गज शेयरों में निवेशकों की रुचि बनी रही.

LIC को हुआ सबसे बड़ा फायदा  

इस समान सप्ताह में LIC का बाजार वैल्यूएशन 59,233.61 करोड़ रुपए बढ़कर 6,03,120.16 करोड़ रुपए हो गया. यह साप्ताहिक लाभ के लिहाज से सबसे अधिक था और इसने एलआईसी को फिर से निवेशकों की नजर में ला खड़ा किया. बीमा सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने हालिया प्रदर्शन और उम्मीदों के चलते निवेशकों को आकर्षित किया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 19,589.54 करोड़ रुपए बढ़कर 7,25,036.13 करोड़ रुपए हो गया. बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती और बेहतर नतीजों ने इसमें योगदान दिया.

HDFC बैंक का भी बजा डंका

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत में 14,084.2 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और अब इसका मार्केट कैप 10,58,766.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टेलीकॉम क्षेत्र में सुधार और डेटा यूज़ में वृद्धि का फायदा कंपनी को मिला. एचडीएफसी बैंक ने भी मजबूती दिखाई और उसका मार्केट कैप 8,462.15 करोड़ रुपए बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपए हो गया.

घाटे में रहीं ये कंपनियां

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. टीसीएस को सबसे बड़ा झटका लगा और उसका वैल्यूएशन 17,909.53 करोड़ रुपए घटकर 12,53,486.42 करोड़ रुपए रह गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7,645.85 करोड़ रुपए घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपए रह गया, बावजूद इसके यह शीर्ष स्थान पर बनी रही. बजाज फाइनेंस का वैल्यूएशन 4,061.05 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 2,605.81 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,973.66 करोड़ रुपए, और इन्फोसिस का 656.45 करोड़ रुपए घट गया.

Read More at www.zeebiz.com