Mangal Gochar 2025 mangal ketu yuti made kujketu yog these zodiac sign will face challenge

मंगल 7 जून 2025 को सुबह 1.33 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वह 28 जुलाई तक रहेंगे.

मंगल 7 जून 2025 को सुबह 1.33 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वह 28 जुलाई तक रहेंगे.

मंगल के गोचर से सिंह राशि में मंगल और केतु की युति बनेगी. क्योंकि केतु पहले ही इस राशि में विराजित हैं. ऐसे में कुज केतु योग बनेगा, इसे ज्योतिष में अशुभ और उग्र योग माना जाता है क्योंकि मंगल और केतु दोनों ही उग्र और तीव्र प्रवत्ति वाले ग्रह हैं.

मंगल के गोचर से सिंह राशि में मंगल और केतु की युति बनेगी. क्योंकि केतु पहले ही इस राशि में विराजित हैं. ऐसे में कुज केतु योग बनेगा, इसे ज्योतिष में अशुभ और उग्र योग माना जाता है क्योंकि मंगल और केतु दोनों ही उग्र और तीव्र प्रवत्ति वाले ग्रह हैं.

केतु और मंगल की युति कर्क राशि के दूसरे भाव में बन रही है, ऐसे में आपकी वाणी उग्र हो सकती है जो छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. आर्थिक रूप से परेशानी आ सकती है. निवेश से पहले दो बार सोचें.

केतु और मंगल की युति कर्क राशि के दूसरे भाव में बन रही है, ऐसे में आपकी वाणी उग्र हो सकती है जो छवि को नुकसान पहुंचा सकती है. आर्थिक रूप से परेशानी आ सकती है. निवेश से पहले दो बार सोचें.

वृश्चिक राशि वालों को काम में चुनौतियां आएंगी, लापरवाही से धन और पद दोनों को नुकसान हो सकता है. मेहनत से न चूकें. सेहत को लेकर सतर्क रहें, पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है.

वृश्चिक राशि वालों को काम में चुनौतियां आएंगी, लापरवाही से धन और पद दोनों को नुकसान हो सकता है. मेहनत से न चूकें. सेहत को लेकर सतर्क रहें, पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है.

वृषभ राशि के चौथे भाव में यह युति बन रही है, जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. माता का स्वास्थ चिंता का विषय बनेगा. जल्दबाज़ी में लिए गए फैसले नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.

वृषभ राशि के चौथे भाव में यह युति बन रही है, जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. माता का स्वास्थ चिंता का विषय बनेगा. जल्दबाज़ी में लिए गए फैसले नुकसानदायक साबित हो सकते हैं.

मंगल गोचर से जिन राशियों को कष्ट पहुंचने वाला है वह रोजाना शिव जी की आराधना करें, शिवलिंग पर मसूर की दाल अर्पित करें.

मंगल गोचर से जिन राशियों को कष्ट पहुंचने वाला है वह रोजाना शिव जी की आराधना करें, शिवलिंग पर मसूर की दाल अर्पित करें.

Published at : 01 Jun 2025 01:30 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com