Ola Electric is Offering Rs 10,000 Benefits on its Electric Motorcycle Roadster X, Know Prices, Range

बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू की है। कंपनी ने इसके शुरुआती 5,000 कस्टमर्स के लिए 10,000 रुपये के बेनेफिट्स की पेशकश की है। इसमें बैटरी के लिए फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी, MoveOS+ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और मुफ्त ‘Essential Care’ सर्विस शामिल हैं। 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Essential Care सर्विस में परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए 18 प्वाइंट का इंस्पेक्शन किया जाता है। इसमें जेनुइन पार्ट्स की गारंटी के साथ ब्रेक, टायर्स और एक्सेल की सर्विसिंग भी शामिल होती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तीन विभिन्न बैटरी पैक के विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। Roadster X की मैन्युफैक्चरिंग ओला इलेक्ट्रिक की FutureFactory में की जा रही है। 

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स में 7 kW की मोटर दी गई है। Roadster X का शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। Roadster X को तीन वेरिएंट्स – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 2.5 kWh के वेरिएंट की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 140 किलोमीटर, 3.5 kWh की लगभग 196 किलोमीटर और 4.5 kWh वेरिएंट की लगभग 252 किलोमीटर की है। इसका 2.5 kWh वेरिएंट केवल 3.4 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसके 3.5 kWh और 4.5 kWh के वेरिएंट्स केवल 3.1 सेकेंड में इस स्पीड पर पहुंच सकते हैं। 

Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105  km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84,999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सभी वेरिएंट्स में 4.3 इंच LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक का मुकाबला Ultraviolette जैसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों से होगा। हाल ही में Ultraviolette ने Shockwave इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसे कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। Shockwave की सिंगल चार्ज में IDC रेंज लगभग 165 किलोमीटर की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का आउटपुट 14 hp की पावर का है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Manufacturing, Demand, Market, Ola Electric, Speed, Battery, Electric Motorcycle, Variants, Ola Roadster X, Customers, Features, Ultraviolette, EV, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com