Jasprit Bumrah की गेंदबाजी है अवैध, माइकल क्लार्क ने सनसनीखेज बयान देकर चौंकाया

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। इंग्लैंड की मेजबानी में तेज तर्रार पिचों पर खेली जाने वाली आगामी सीरीज में जसप्रीत बुमराह की परफॉर्मेंस पर सभी का ध्यान होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने बुमराह की गेंदबाजी को अवैध कह दिया है। इंग्लैंड में उनकी गेंदबाजी को लेकर भी चुनौती की बात कही है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में खेलने को लेकर क्या खास है, वो भी बताया है।

इंग्लैंड में करुण नायर ने बनाई डबल सेंचुरी, छुड़ा दिए विरोधी गेंदबाजों के छक्के

Jasprit Bumrah की गेंदबाजी को माइकल क्लार्क ने बताया अवैध!

Michael Clarke Said This Big Thing Regarding Jasprit Bumrah S Bowling In England Said It Is Illegal 1

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने अवैध कह दिया है। दरअसल, आईपीएल 2025 के दौरान बुमराह माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट में गए थे। जहां पर बातचीत के दौरान दिग्गज ने बुमराह की तेज गेंदबाजी और मैदान पर गेंदबाजों के व्यवहार को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि “150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना और क्रिकेट के मैदान पर सबसे अच्छा इंसान बनना अवैध है।”

इससे साफ है कि माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने बुमराह के एक्शन पर सवाल नहीं खड़े किए थे। उन्होंने घातक और सफल गेंदबाज होने के बाद भी मैदान पर शांत रहने वाले व्यवहार के बारे में बात की थी। उन्होंने इस पर मजाक ने बनाया था कि आखिर वो मैदान पर शांत रह लेते हैं। जबकि तेज गेंदबाज काफी आक्रामक होते हैं। विकेट लेने के बाद काफी गुस्से में जश्न भी मनाते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने बताया उनमें हैं प्रतिस्पर्धा की भावना

Michael Clarke Said This Big Thing Regarding Jasprit Bumrah S Bowling In England Said It Is Illegal 2

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की इस बात पर जसप्रीत बुमराह ने बताया था कि वो प्रतिस्पर्धा की भावना में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि “हां, मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना है और मैं हमेशा जीतने के लिए खेलता हूं। लेकिन मैं सीमा पार नहीं करना चाहता। हर कोई एक खास तरीके से क्रिकेट खेलता है और मैं भी यही करता हूं। आपको प्रतिस्पर्धी होना चाहिए, आप अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए आपको जोकर बनने की जरूरत नहीं है। ”

इंग्लैंड के खिलाफ Jasprit Bumrah का प्रदर्शन

मैच बॉलिंग एवरेज विकेट रन
14 22 60 192

इंग्लैंड के खिलाफ Jasprit Bumrah के बॉलिंग स्टाइल पर क्लार्क ने कही ये बात

इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधों पर होगा। इसको लेकर माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा कि “इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक अलग चुनौती होती है। लेकिन मुझे नहीं पता कि ड्यूक्स बॉल अभी कैसे काम करता है, क्योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं। लेकिन मौसम, स्विंग की स्थिति और फिर जब गेंद नरम हो जाती है, तो हमेशा एक चुनौती होती है। इसलिए मैं हमेशा इंग्लैंड में खेलने के लिए उत्सुक रहता हूं। वो (बुमराह) एक दिलचस्प अंदाज का क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं इसे ज्यादा नहीं समझता, लेकिन एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर हम हमेशा आश्वस्त रहते हैं कि जब बल्लेबाज ज्यादा आक्रामक होते हैं, तो किसी भी दिन कोई भी विकेट ले सकता है।”

इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम में शामिल न करके पछता रहे गौतम गंभीर

Read More at hindi.cricketaddictor.com