Raid 2 Box Office Collection Day 31 ajay devgn film cross 165 crore

Raid 2 Box Office Collection Day 31: अजय देवगन इंडस्ट्री के दमदार स्टार हैं. उनकी फिल्में बहुत पसंद की जाती हैं. अजय की फिल्म रेड 2 को भी फैंस बहुत प्यार दिया. फिल्म इन दिनों थिएटर में लगी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है. एक महीने में फिल्म रेड 2 ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. आइए जानते हैं रेड 2 ने अब तक की कितनी कमाई.

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk के मुताकि, फिल्म ने 31वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के 31वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. पर अगर फिल्म ने पांचवें शनिवार को 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है तो फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 166.85 करोड़ हो गया है.


रेड 2 का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रेड 2 की बात करें तो फिल्म 1 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने 19.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 18 करोड़, चौथे दिन 22 करोड़, पांचवें दिन 7.5 करोड़, छठे दिन 7 करोड़, सातवें दिन 4.75 करोड़, आठवें दिन 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ कमाए. 

फिल्म में नजर आए ये स्टार्स

दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़, तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 20.5 करोड़ और चौथे हफ्ते में फिल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया. मालूम हो कि फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, रजत कपूर जैसे स्टार्स नजर आए. 

फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने आइटम नंबर भी किया. तमन्ना भाटिया का डांस बहुत सराया गया. रेड 2, 2018 में आई रेड का सीक्वल है. रेड ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म में अजय देवगन ही लीड रोल में थे. फिल्म की हर तरफ चर्चा थी.

ये भी पढ़ें- Miss World 2025: थाईलैंड की Opal Suchata बनीं मिस वर्ल्ड 2025, अपने सिर सजाया जीत का ताज

Read More at www.abplive.com