IATA annual general meeting will be held in new delhi, global aviation leaders take part in summit pm modi could address ann

IATA Annual General Meeting in New Delhi: अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने घोषणा की है कि 81वें IATA वार्षिक आम बैठक और वर्ल्ड एयर ट्रांसपोर्ट समिट के लिए भारत की राजधानी नई दिल्ली में विश्व के एविएशन लीडर्स इकट्ठा हो रहे हैं. यह आयोजन सोमवार से मंगलवार (1 से 3 जून, 2025) तक भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में मेजबानी कर रही भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो

जानकारी के मुताबिक, इस ऐतिहासिक 81वें IATA वार्षिक आम बैठक और वर्ल्ड एयर ट्रांसपोर्ट समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन भाषण की उम्मीद की जा रही है. नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो एयरलाइंस कर रही है. भारत में यह बैठक अंतिम बार साल 1983 में आयोजित की गई थी.

भारत में कार्यक्रम के आयोजन पर बोले IATA के महानिदेशक

कार्यक्रम के भारत में आयोजित होने पर IATA के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा, “42 साल बाद IATA AGM को भारत लाना हमारे लिए गर्व की बात है. पिछले दशक में भारत ने विमानन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. रिकॉर्ड संख्या में विमानों के ऑर्डर, जबरदस्त प्रगति और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा इस अभूतपूर्व प्रगति के गवाह हैं.”

भारत के विमानन उद्योग 3.69 लाख लोगों को देता है रोजगार

वर्तमान में भारत का विमानन उद्योग सीधे तौर पर 3.69 लाख लोगों को रोजगार देता है और $5.6 अरब की जीडीपी उत्पन्न करता है. जब इसमें अप्रत्यक्ष प्रभाव, प्रेरित रोजगार और पर्यटन को जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा बढ़कर 77 लाख नौकरियों और $53.6 अरब जीडीपी (1.5%) तक पहुंच जाता है.

इंडिगो की मेजबानी और भारत की उपलब्धियों पर बोले इंडिगो की सीईओ

इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ और IATA बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन पीटर एल्बर्स ने कहा, “AGM की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है. भारत का विमानन क्षेत्र तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और हम इसे वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने को उत्सुक हैं. यह भारत का समय है.”

विमानन उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा का मंच होगा एयर ट्रांसपोर्ट समिट

AGM के बाद आयोजित होने वाला वर्ल्ड एयर ट्रांसपोर्ट समिट विमानन उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का मंच होगा. CNN के रिचर्ड क्वेस्ट की ओर से संचालित बहुप्रतीक्षित सीईओ पैनल में कई कंपनियों के सीईओ प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होंगे. इनमें भारतीय इंडियो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स, जेटब्लू के सीईओ जोआना गैराघटी, अब्रा ग्रुप के सीईओ एड्रियन नुएहौसर, COO इंटरनेशनल और फेडएक्स एयरलाइंस के सीईओ रिचर्ड स्मिथ शामिल होंगे.

तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में कई प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

  • एयरलाइन उद्योग की वित्तीय स्थिति का पूर्वानुमान
  • भारत में विमानन के ज़रिए आर्थिक विकास को प्रोत्साहन
  • ऊर्जा सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल
  • विमानन के नेट-ज़ीरो लक्ष्य के लिए फाइनेंसिंग
  • वैश्विक टैक्स नीतियों में बदलाव
  • पेमेंट सिस्टम की लागत और नवाचार
  • संचालन अधिकारियों का दृष्टिकोण

Read More at www.abplive.com