China warn US on defense Secretary Pete Hegseth speech taiwan don’t play with fire indo pacific region | अमेरिका ने कहा- ‘ताइवान पर मंडरा रहा हमले का खतरा’, चीन बोला

US China News: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जाहिर की. चीनी सेना के युद्धाभ्यासों को लेकर उन्होंने कहा कि ताइवान पर खतरा मंडरा रहा है. चीन ने हाल के दिनों में ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास किए हैं. इसे लेकर अमेरिका ने चीन के साथ भविष्य में सैन्य संघर्ष की भी चेतावनी दी है. पीट हेगसेथ के बायान पर अब चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

अमेरिका आग से न खेले- चीन

चीन ने कहा कि अमेरिका को ताइवान पर आग से नहीं खेलना चाहिए. सिंगापुर में आयोजित एशिया के सबसे बड़े डिफेंस मंच शांगरी-ला डायलॉग में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि चीन एक इमीडिएट थ्रेट है. उन्होंने कहा कि चीन एशिया में अपने प्रभुत्व को स्थापित करने के लिए एक बड़े सैन्य अभियान की योजना बना रहा है, जिसका प्राथमिक लक्ष्य ताइवान हो सकता है. हेगसेथ के अनुसार चीन हर दिन युद्ध की तैयारी कर रहा है और उसका उद्देश्य केवल क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्चिक स्तर पर प्रभुत्व हासिल करना है.

चीन ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया

न्यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने हेगसेथ के सभी आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के सभी दावे मनगढ़ंत हैं और कुछ तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वहीं हेगसेथ का कहना है कि चीन ताइवान पर आक्रमण करने की तैयारी कर रहा है.

2027 तक ताइवान पर कब्जा करना चाहता चीन

अमेरिका रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान पर आक्रमण करने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. ताइवान 23 मिलियन लोगों का लोकतांत्रिक द्वीप है, जिस पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपना संप्रभु क्षेत्र होने का दावा करती है, हालांकि उसने कभी उस पर शासन नहीं किया.

चीन को रोकने के लिए सबको आगे आना होगा

उन्होंने कहा कि इस खतरे को देखते हुए अमेरिका विदेशों में अपनी रक्षा स्थिति मजबूत करेगा ताकि चीन से तेजी से बढ़ते खतरों का मुकाबला किया जा सके. हेगसेथ ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों से अपना रक्षा खर्च बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि चीन के प्रभुत्व को रोकने के लिए हमें मिलकर आगे आने होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में ताइवान को चीन के हाथों में नहीं जाने देने का वचन दिया है.

ये भी पढ़ें : एलन मस्क को किसने मार दिया पंच? आंख हुई काली, दिखे चोट के निशान… टेस्ला चीफ ने खुद बताई वजह

Read More at www.abplive.com