इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल ना कर पछता रहे होंगे Gautam Gambhir, बल्ले से अंग्रेजी गेंदबाजों का शिकार करने में है माहिर

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का ऐलान करने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई स्क्वॉड का भी ऐलान कर चुकी है। लेकिन यहां पर हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसे स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को टीम में शामिल न करके पछतावा कर रहे होंगे। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए…

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे से पहले इस भारतीय खिलाड़ी के लिए आई बुरी खबर

इस खिलाड़ी को इंग्लैंड सीरीज में न चुनकर पछता रहे Gautam Gambhir

Ind Vs Eng Gautam Gambhir Might Be Regretting Not Including This Player Sarfaraz Khan In Squad Against England 1

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से सीरीज का आगाज करने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत करेगी। इससे पहले इंडिया ए की टीम दो मल्टी डे मैच इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेल रही है। जहां पर सरफराज खान ने शानदार परफॉर्म किया है। उन्होंने इंग्लैंड की तेज तर्रार पिच पर 92 रनों की धुआंधार पारी खेली है।

इंग्लैंड में Sarfaraz Khan की 92 रनों की पारी

इंडिया ए की ओर से नंबर-4 पर खेलते हुए सरफराज खान ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान खिलाड़ी ने 77 के स्ट्राइक रेट से 119 गेंदों में 92 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 13 चौके लगाए हैं। उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 94 और करुण नायर ने 200 रनों से ऊपर की पारी खेली है। सरफराज खान को टीम इंडिया की स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। लेकिन उनकी इस पारी को देखकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम इंडिया में जगह न देने को लेकर पछता रहे होंगे।

10 किलो वजन घटाकर Sarfaraz Khan ने बटोरी थीं सुर्खियां

Ind Vs Eng Gautam Gambhir Might Be Regretting Not Including This Player Sarfaraz Khan In Squad Against England

सरफराज खान को आईपीएल 2025 में किसी फ्रैंचाइजी ने अपने साथ शामिल नहीं किया था। वहीं, टीम इंडिया में भी खिलाड़ी को लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने खूब मेहनत की और फिटनेस पर काम किया। इस दौरान बल्लेबाज ने 10 किलो वजन भी घटाया था। बताते चलें, सरफराज खान ने टीम इंडिया के 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 371 रन बनाए हैं। जिसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- इंडिया ए में शानदार पारी खेलकर करुण नायर ने पक्की की इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जगह

Read More at hindi.cricketaddictor.com