former Union Minister MJ Akbar compared Pakistan to a two-faced government snake While addressing Indian community in Copenhagen Operation Sindoor | Operation Sindoor: पूर्व विदेश राज्य मंत्री MJ अकबर का पाकिस्तान पर तीखा हमला, कहा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क के आतंकी करतूतों को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग-अलग देशों में भेजा है. इस दौरान भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का एक दल कोपेनहेगन पहुंचा है. जहां पूर्व विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में दोमुंही सरकार है. हम किस मुंह से बात करें? जहरीली जुबान से बात होती है. सांप कभी अपने ज़हर से नहीं मरता. 

कोपेनहेगन में एमजे अकबर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीच अब झांसा बन गई हैं, जो अगली आतंकी कार्रवाई की तैयारी का समय मात्र होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारे पास एक ऐसा नेता है जिसने पाकिस्तान की धोखाधड़ी को उजागर कर दिया है. यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद नीति की खुली सराहना थी, जो सिर्फ संयम नहीं, जवाब और दंड पर आधारित है.

र्वदलीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल का गठन
ऑपरेशन सिंदूर के घटना के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल गठित किया. इस प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा किया. यूरोप और अमेरिका में प्रमुख साझेदार देशों से मुलाकात की.भारत की आतंकवाद के विरुद्ध नीति और कार्रवाई को पेश किया. वही कोपेनहेगन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर प्रसाद (भाजपा सांसद, अध्यक्ष),एमजे अकबर (पूर्व विदेश राज्य मंत्री)प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी),गुलाम अली खटाना (कांग्रेस).अमर सिंह (कांग्रेस) और राजदूत पंकज सरन शामिल है.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी. इसके बाद भारत को निर्णायक कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी शिविरों पर सैन्य कार्रवाई की गई, जिसमें 100 आतंकी मारे गए. इसके अलावा पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया गया.

Read More at www.abplive.com