Rajat Patidar : आरसीबी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। करीब 9 साल बाद खिताबी मुकाबले खेलेगी। इतना ही नहीं, इस बार बैंगलोर की टीम में एक लकी चार्म खिलाड़ी है, जो खिताबी मुकाबले में खेलते हुए कभी नहीं हारा। यह रजत पाटीदार नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी है। अब आइए जानते हैं कि यह कौन है और फाइनल खेलते हुए कब जीता है।
Rajat Patidar की टीम के लिए लकी चार्म है यह खिलाड़ी

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) आरसीबी (RCB) की टीम में हैं। वह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम के लिए खिताबी मुकाबले के लिए लकी चार्म हैं। दरअसल, इस कंगारू खिलाड़ी ने अब तक खेले गए सभी फाइनल जीते हैं।
इसकी शुरुआत 2015 से होती है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। हेजलवुड तब भी इसी टीम के साथ थे। फिर यही कमाल आईपीएल 2021 में देखने को मिला। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना चौथा खिताब जीता
जोश हेजलवुड को अभी तक एक भी फाइनल में नहीं मिली है हार
इतना ही नहीं, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का लकी चार्म होने का कारनामा यहीं नहीं रुका। इसके बाद उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी इसे जारी रखा। तब उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 ट्रॉफी जीती। इसके बाद 2023 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया। तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को धूल चटाई थी।
फिर उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी यही कमाल किया। इस बार जोश ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर अपनी टीम को फाइनल जिताया। अब वे रजत (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) के लिए फाइनल खेलने जा रहे हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि वे इस टीम को फाइनल जितवाएंगे
Josh Hazlewood सिर्फ लकी चार्म ही नहीं हैं, वे शानदार गेंदबाजी भी कर रहे
- जोश हेजलवुड सिर्फ लकी चार्म ही नहीं हैं। उन्होंने इस सीजन में रजत (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली (RCB )गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
- उन्होंने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 15.80 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।
- उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लिए हैं। उनके प्रदर्शन की वजह से ही आरसीबी फाइनल में पहुंची है।
Read More at hindi.cricketaddictor.com